नई दिल्ली (ईएमएस)। महंगी बाइक बनाने वाली कंपनी रॉयल एनफील्ड ने इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) क्षेत्र में अपनी एंट्री के लिए एक नई सब्सिडियरी ब्रांड फ्लाइंग फ्ली लॉन्च की है। कंपनी का पहला मॉडल, सी6, ईआईसीएमए 2024 में पेश किया गया था और फरवरी में भारत में भी इसका डेब्यू हुआ। अब, सी 6 का एक टेस्ट म्यूल टेस्टिंग के दौरान पहली बार सड़कों पर देखा गया है। इस बाइक का डिज़ाइन इस साल की शुरुआत में प्रदर्शित प्रोटोटाइप के समान है, और इसे कोडनेम इलेक्ट्रिक01 के तहत विकसित किया जा रहा है। यह बाइक रॉयल एनफील्ड के नए एल प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी, जिसे भविष्य के अन्य इलेक्ट्रिक मॉडल्स के लिए भी इस्तेमाल किया जाएगा। बाइक का डिज़ाइन द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान की फ्लाइंग फ्ली से प्रेरित है, जिसमें प्रमुख हाइलाइट्स के रूप में गिर्डर फोर्क्स, स्लिम और लो-स्लंग प्रोफाइल, राउंड हेडलाइट्स और लंबा फेंडर शामिल हैं। इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की विशेषताओं में एल्यूमिनियम स्विंगआर्म, अलॉय व्हील्स, राउंड मिरर्स और नैरो टायर शामिल हैं। फ्लाइंग फ्ली सी6 में एलईडी हेडलाइट्स और टर्न सिग्नल्स के साथ डिजिटल सर्कुलर टीएफटी इंस्ट्रूमेंट कंसोल होगा, जिसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और नेविगेशन जैसी सुविधाएं भी मिलेंगी। इसके अतिरिक्त, मोटरसाइकिल में ट्रैक्शन कंट्रोल और मल्टीपल राइड मोड्स जैसे आधुनिक फीचर्स की भी संभावना है। सुदामा/ईएमएस 29 अप्रैल 2025