मुंबई, (ईएमएस)। मुंबई पुलिस ने साढ़े चार किलो से ज्यादा ड्रग्स जब्त किया है। जब्त मादक पदार्थ की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 8 करोड़ रुपये से अधिक है। यह कार्रवाई मुंबई की साकीनाका पुलिस ने किया है। साथ ही, पिछले चार वर्षों में पुलिस ने 450 करोड़ रुपये मूल्य का कीमती सामान जब्त किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार 24 अप्रैल को पुलिस ने साकीनाका इलाके से सादिक शेख नामक व्यक्ति को हिरासत में लिया और उससे पूछताछ की। उसके पास से 10 लाख रुपये मूल्य की एमडी (मेफेड्रोन) ड्रग्स जब्त की गई। सादिक शेख से पूछताछ के बाद पुलिस को पता चला कि सादिक शेख बांद्रा इलाके में रहने वाले सिराज पंजवानी के लिए ड्रग पेडलर का काम करता है। साकीनाका पुलिस की विशेष टीम ने 26 अप्रैल को जैसे ही सिराज को हिरासत में लिया, उससे चौंकाने वाली जानकारी सामने आई। सिराज द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार चौधरी नाम का व्यक्ति उसे ड्रग्स सप्लाई करता है। इस चौधरी की तलाश में पुलिस की एक टीम वसई के कोन गांव पहुंची। उस समय पुलिस ने एक सीमेंट फैक्ट्री में नशीली दवा बनाने वाली मशीन और रेफ्रिजरेटर जब्त कर पूरे ड्रग रैकेट का भंडाफोड़ किया था। हालांकि इन ड्रग्स का निर्माण करने वाला चौधरी अभी भी फरार है, लेकिन मुंबई पुलिस ने 8 करोड़ रुपये का ड्रग्स जब्त कर लिया है और चौधरी की तलाश कर रही है। संजय/संतोष झा- २९ अप्रैल/२०२५/ईएमएस