मुंबई (ईएमएस)। हाल ही में एक्ट्रेस करिश्मा ने इंस्टाग्राम पर अपनी नई फोटोज पोस्ट की हैं, जिनमें वह डेनिम जींस और सफेद टॉप में नजर आ रही हैं। इन तस्वीरों में करिश्मा बैठकर शानदार पोज दे रही हैं और अपने एक्सप्रेशंस से फैंस का दिल जीत रही हैं। उनकी ये तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं और फैंस कमेंट्स कर उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। किसी ने उन्हें लवली कहा तो किसी ने उनकी मदहोश आंखों की तारीफ की। एक यूजर ने उन्हें नेचुरल ब्यूटी बताया। करिश्मा तन्ना का टीवी से लेकर फिल्मों और ओटीटी तक का सफर काफी सफल रहा है। उन्होंने साल 2001 में पॉपुलर टीवी शो क्योंकि सास भी कभी बहू थी से अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद वह बालवीर, नागिन 3, कयामत की रात जैसे टीवी शोज में नजर आईं और अपनी दमदार एक्टिंग से दर्शकों के दिलों में जगह बनाई। फिल्मों की बात करें तो करिश्मा ने दोस्ती: फ्रेंड्स फॉरएवर, ग्रैंड मस्ती और संजू जैसी फिल्मों में अभिनय किया है। इसके अलावा, उन्होंने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराई है। वह वेब सीरीज करले तू भी मोहब्बत और हिट सीरीज स्कूप में भी नजर आ चुकी हैं। करिश्मा ने रियलिटी शोज में भी अपनी प्रतिभा दिखाई है। वह बिग बॉस 7 की रनर-अप रही हैं और झलक दिखला जा में भी अपनी परफॉर्मेंस से सबका दिल जीता था। खतरों के खिलाड़ी 10 में उन्होंने अपनी साहसिकता का प्रदर्शन कर खिताब भी अपने नाम किया। अपने बेबाक अंदाज और दमदार शख्सियत के लिए जानी जाने वाली करिश्मा ने साल 2022 में बिजनेसमैन वरुण बंगेरा से शादी की थी। दोनों की पहली मुलाकात उनके कॉमन फ्रेंड सुवेद लोहिया की पार्टी में हुई थी और लगभग दो साल के रिलेशन के बाद उन्होंने 5 फरवरी 2022 को शादी कर ली। वरुण बंगेरा एक सफल व्यवसायी हैं और वीबी क्रॉप कंपनी के डायरेक्टर हैं। करिश्मा की प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ दोनों ही फैंस के बीच काफी चर्चा में रहती हैं। बता दें कि एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना अपनी खूबसूरती और स्टाइल को लेकर हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं। वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और समय-समय पर अपनी तस्वीरें साझा कर फैंस का ध्यान खींचती रहती हैं। सुदामा/ईएमएस 29 अप्रैल 2025