29-Apr-2025


ठाणे, (ईएमएस)। ठाणे जिले में आरटीई के तहत प्रवेश प्रक्रिया के लिए 2,964 सीटें अभी भी खाली होने की जानकारी सामने आई है। ठाणे जिले के 627 स्कूलों में 11,322 सीटों पर आरटीई प्रक्रिया लागू की जा रही है। ठाणे जिला शिक्षा विभाग ने बताया है कि 11,322 सीटों में से अब तक 8,358 छात्रों को प्रवेश दिया जा चुका है। वंचित एवं कमजोर वर्ग के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिले, यह सुनिश्चित करने के लिए शिक्षा का अधिकार अधिनियम (आरटीई) के तहत 25 प्रतिशत सीटों के लिए प्रवेश प्रक्रिया लागू की जाती है। शैक्षणिक वर्ष 2025-26 के लिए प्रवेश प्रक्रिया पिछले चार महीनों से चल रही है। ठाणे जिले के 627 स्कूलों में 11,322 सीटों पर आरटीई प्रक्रिया लागू की जा रही है। यह प्रवेश प्रक्रिया 14 जनवरी को शुरू हुई थी और जिले से 11,322 सीटों के लिए 25,774 विद्यार्थियों के आवेदन प्राप्त हुए थे। इसमें से प्रारंभ में 10,429 छात्रों का चयन किया गया। बताया गया कि चयनित छात्रों के प्रवेश की पुष्टि के लिए दो से तीन बार समय विस्तार दिए जाने के बावजूद केवल 6,706 छात्रों के प्रवेश की पुष्टि की गई। अभिभावकों के फोन नंबर पर संदेश भेजकर उन्हें सूचित किया गया कि छात्रों का चयन हो गया है। शिक्षा विभाग ने उस समय दावा किया था कि छात्रों को प्रवेश नहीं दिया जा सका क्योंकि कुछ अभिभावकों ने इस संदेश को नजरअंदाज कर दिया था। इसके बाद शेष सीटों के लिए पहली प्रतीक्षा सूची की घोषणा की गई। इनमें से 2,705 विद्यार्थियों का चयन किया गया। इनमें से 1,185 विद्यार्थियों को प्रवेश की पुष्टि हो गई। इस बीच, दूसरी प्रतीक्षा सूची में 955 छात्रों का चयन किया गया। इनमें से 467 विद्यार्थियों ने प्रवेश ले लिया है। अब तक 11,322 सीटों में से 8,358 छात्रों को प्रवेश दिया जा चुका है। इस प्रकार 2,964 सीटें अभी भी रिक्त हैं। वहीं शेष रिक्त सीटों के लिए तीसरी प्रतीक्षा सूची हाल ही में घोषित की गई है और इस सूची में चयनित छात्र 7 मई तक प्रवेश ले सकेंगे। शिक्षा विभाग ने चयनित विद्यार्थियों के अभिभावकों से अपील की है कि वे अपने बच्चे का स्कूलों में प्रवेश यथाशीघ्र सुनिश्चित करें। स्वेता/संतोष झा- २९ अप्रैल/२०२५/ईएमएस