नवी मुंबई, (ईएमएस)। नवी मुंबई पुलिस बल के दो पुलिस अधिकारियों को मादक पदार्थ तस्करी में संलिप्त पाए जाने के बाद गिरफ्तार किया गया है। इस संबंध में अन्य पुलिसकर्मियों की जांच चल रही है। दरअसल पुलिस को कुछ दिन पूर्व आत्महत्या करने वाले बिल्डर गुरुनाथ चिंचकर के बेटे की मादक पदार्थ तस्करी के मामले में संलिप्तता का पता चला है। गिरफ्तार किए गए दोनों पुलिसकर्मियों के नाम सचिन भालेराव और संजय फुलकर हैं। फुलकर नवी मुंबई के एंटी-नारकोटिक्स सेल में काम करते हैं, जबकि भालेराव खारघर पुलिस स्टेशन में काम करते हैं। पुलिस उपायुक्त (अपराध शाखा) अमित काले ने कहा कि इस मामले में कुछ और पुलिसकर्मियों से पूछताछ की जा रही है। आपको बता दें कि पिछले हफ्ते नवी मुंबई के बिल्डर चिंचकर ने अपने सिर में गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी। पुलिस जांच से पता चला कि चिंचकर के दोनों बेटे अंतरराष्ट्रीय मादक पदार्थ तस्करी में शामिल हैं। चिंचकर के दूसरे बेटे धीरज को पिछले महीने नवी मुंबई में दर्ज एक मामले में संलिप्त पाया गया था। इस मामले में नवी मुंबई पुलिस की अपराध शाखा ने पाया था कि धीरज का फुलकर और भालेराव से सीधा संबंध था। उनके व्हाट्सएप चैट से सबूत मिलने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करने का फैसला किया और क्राइम ब्रांच ने दोनों को हिरासत में ले लिया और उनसे पूछताछ शुरू कर दी। इसके बाद रविवार देर रात दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया। अन्य पुलिसकर्मियों की जांच जारी है। नवी मुंबई पुलिस इस मामले में गोपनीयता बरत रही है और संभव है कि इस अपराध में कुछ अन्य अधिकारी भी शामिल हों। स्वेता/संतोष झा- २९ अप्रैल/२०२५/ईएमएस