राज्य
28-Apr-2025


महापौर ने राजस्व टीम अमले को दी अग्रिम शुभकामनाएं महापौर श्रीमती अलका बाघमार ने निजी हॉस्पिटलों, कॉलेज,स्कूलों में फायर सेप्टी की जांच करने के निदेश बिना लाइसेंस के दुकान संचालित करने वालो के विरुद्ध करें कार्यवाही दुर्ग (ईएमएस)। नगर पालिक निगम महापौर श्रीमती अलका बाघमार द्वारा राजस्व विभाग प्रभारी चंद्रशेखर चन्द्राकर के साथ बैठक में वार्डवार वसूली की जानकारी लेकर कहा कि वसूली में गति लाने टीम बनाकर बड़े बकायादारों के पास डोर टू डोर संपर्क करे। व्यवसायिक एवं बड़ी संस्थानों में जाकर वसूली करें। उन्होंने कहा कि राजस्व विभाग ने चालू वित्तीय वर्ष 2025-26 में निगम द्वारा निर्धारित राजस्व लक्ष्य को शत प्रतिशत पूरा करने का निर्देश दिया है। सोमवार को डाटा सेंटर सभागार में आयोजित राजस्व वसूली से संबंधित समीक्षा बैठक में महापौर श्रीमती अलका बाघमार ने कहा कि अधिकारी 1 मई से सभी रुकावटों को दूर करते हुए लक्ष्य के प्रति केंद्रित रहें। निगम राजस्व वसूलने के लिए लगातार निगरानी कर रही है। राजस्व अधिकारी आरके बोरकर और बाजार अधिकारी शुभम गोइर ने बताया की राजस्व वसूली 50 करोड़ का लक्ष्य लेकर मैदान में उतरी नगर निगम राजस्व की फौज उतरेगी,अभियान चलाकर शत प्रतिशत राजस्व वसूली का लक्ष्य पूरा करेगी जिसके महापौर श्रीमती अलका बाघमार व प्रभारी शेखर चन्द्राकर ने पूरे राजस्व टीम को अग्रिम बधाई देते हुए कहा आप लोगो की मेहनत से 50 करोड़ का लक्ष्य पूरा करेंगे। उन्होंने कहा कि बिना लाइसेंस के दुकान संचालित करने वालो के विरुद्ध कार्यवाही करें। महापौर ने टैक्स वाली के समय किसी भी की न सुने बड़े बकायेदारों से कड़ाई कर करों की वसूली के निर्देश दिए। सभी करदाता से सम्पति कर जमा करने बोले है, क्योकि 15 प्रतिशत पेनाल्टी और 1000/ रुपये पैनल चार्ज सम्पति कर नही जमा करने पर लगता है। राजस्व बैठक के दौरान राजस्व अधिकारी राजकमल बोरकर,सहायक राजस्व व बाजार अधिकारी शुभम गोइर, थानसिंह यादव, रामखिलावन शर्मा, शिवा, सिद्धान्त, लक्ष्य, पवन नायक, सत्येन्द्र, निखिल, धनवर्धन, नीरज मौजूद रहें। ईएमएस/शमशीर सीवानी/ 2025