28-Apr-2025


कृष्ण प्रिया कथक केंद्र के 30 वर्ष पूरे होने पर नृत्य नाटिका का ‘अल्फ़ाज़’ सफल मंचन भिलाई (ईएमएस)। कथक प्रशिक्षण में विगत तीन दशक से सक्रिय कृष्ण प्रिया कथक केंद्र दुर्ग-भिलाई की ओर से नृत्य नाटिका ‘अल्फ़ाज़’ का मंचन रविवार की शाम महात्मा गांधी कला मंदिर सिविक सेंटर में किया गया। देश की सांस्कृतिक विरासत को दिखाने न्यूनतम छह वर्ष से अधिकतम 45 वर्ष की उम्र के कलाकारों ने अपने सधे हुए नृत्य-संगीत के साथ कथानक का ऐसा अद्भुत संयोजन मंच पर प्रस्तुत किया कि दर्शक भी वाह-वाह करते रह गए। आयोजन की शुरूआत में केंद्र की संचालक श्रीमती उपासना तिवारी ने अपने उद्बोधन में अतिथियों का स्वागत करने के साथ-साथ सभी कलाकारों की मेहनत को भी रेखांकित किया। उन्होंने बताया कि यह नृत्य नाटिका उनके केंद्र के सभी प्रशिक्षुओं और प्रशिक्षकों की साझा मेहनत का परिणाम है। इसके लिए विगत महीने भर से रिहर्सल जारी थी। इस नृत्य नाटिका में दर्शकों को नृत्य और संगीत के माध्यम से भारत की सांस्कृतिक विरासत देखने मिलेगी। इस दौरान उन्होंने जानकारी दी कि इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ से संबद्ध उनके केंद्र में कथक और सेमी क्लासिकल की प्रथम वर्ष से स्नातकोत्तर तक की शिक्षा दी जा रही है। रिकेश ने सराहा उपासना की लगन को, बताया राष्ट्रीय सम्मान के काबिल:- आयोजन में मुख्य अतिथि वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन ने कृष्ण प्रिया कथक केंद्र की संचालक श्रीमती उपासना तिवारी की लगन की सराहना करते हुए कहा कि वह पिछले तीन दशक से देख रहे हैं कि किस तरह श्रीमती तिवारी अपनी मेहनत और लगन से बच्चों का भविष्य गढ़ रही है। उन्होंने कहा कि इनका योगदान इन्हें राष्ट्रीय सम्मान के काबिल बनाता है और भविष्य में वह चाहेंगे कि श्रीमती तिवारी को कला के क्षेत्र में अप्रतिम योगदान के लिए राष्ट्रीय स्तर का सम्मान मिले। आयोजन में विशिष्ट अतिथि के तौर पर डॉ. सुधीर शुक्ला और डॉ. आलोक दीक्षित भी मौजूद थे। हर एक नृत्य प्रस्तुति पर मिली भरपूर दाद:- नृत्य नाटिका ‘अल्फ़ाज़’ की शुरुआत नृत्यांजलि से हुई, जिसमें छोटे बच्चों की शिव स्तुति ने मन मोह लिया। इसके बाद वर्ष ऋतु पर आधारित मल्हार नृत्य कथक शैली में, कथक दरबारी नृत्य राग दरबारी पर आधारित, छोटा खय़ाल निर्मोही पर नृत्य, लखनऊ घराने को दर्शाते हुए गज़़ल पर कथक की प्रस्तुति हुई। फिर जयपुर घराने आधारित कथक नृत्य और लोकनृत्य घूमर, पंजाब की यात्रा मे वहाँ के सूफियाना शायरों के जि़क्र के साथ बाबा बुल्ले शाह का लिखा ‘तेरे इश्क़ नचाया करके थैया थैया’ पर सूफ़ी नृत्य और पंजाब के लोक नृत्य भांगड़ा ने दर्शकों को उत्साह से भर दिया। अंत मे सिंध का उल्लेख कर भारत में प्रेम और एकता का संदेश के साथ बाबा बुल्ले शाह के प्रसिद्ध सूफ़ी कलाम ‘दमा दम मस्त कलंदर’ पर शानदार नृत्य की प्रस्तुति हुई। करीब अढ़ाई घंटे के इस शो में सारी प्रस्तुतियां इतनी सधी हुई थी कि दर्शक भी दम साधे बैठे रहे और हर एक नृत्य शैली पर दाद देते रहे। ईएमएस/शमशीर सीवानी/ 2025