राज्य
28-Apr-2025


भिलाई (ईएमएस)। सामग्री प्रबंधन दिवस’ के अवसर पर भिलाई इस्पात संयंत्र के सामग्री प्रबंधन विभाग द्वारा इस्पात भवन में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर एमएम विभाग के प्रैक्टिसिंग सामग्री प्रबंधकों के साथ-साथ वित्त, सी एंड आईटी तथा इंडेंटिंग विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहे। इस आयोजन में प्रमुख रूप से मुख्य महाप्रबंधक एमएम के.सी. मिश्रा, मुख्य महाप्रबंधक मार्केटिंग पी. सुब्बा राव तथा मुख्य महाप्रबंधक एमएम अयन कुमार मिश्रा की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम के प्रारम्भ में महाप्रबंधक क्रय-यांत्रिक आर.के. दास के स्वागत उद्बोधन प्रस्तुत किया। अपने संबोधन में श्री दास ने सामग्री प्रबंधन के पेशेवर दृष्टिकोण तथा इस मुख्य परिचालन क्षेत्र में निरंतर विकास के महत्व को रेखांकित किया। उन्होंने भिलाई इस्पात संयंत्र के एमएम विभाग और इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ सामग्री प्रबंधन आईआईएमएम के बीच सहयोग को और अधिक मजबूत करने की आवश्यकता पर बल दिया। इसके पश्चात एमएम विभाग के अधिकारियों द्वारा एक रोचक एवं संवादात्मक क्विज़ का आयोजन किया गया, जिसका संचालन सुश्री यामिनी ताम्रकर ने किया। मुख्य वक्ता के रूप में निदेशक कॉन्टिनेंटल लॉजिस्टिक्स सर्विल जैन ने ‘आयात प्रक्रियाओं’ पर एक ज्ञानवर्धक प्रस्तुति दी। श्री जैन ने सीमा शुल्क निकासी के लिए आवश्यक दस्तावेजों, विभिन्न प्रकार के बिल ऑफ लैडिंग, समुद्री कंटेनरों के प्रकार तथा अंतरराष्ट्रीय व्यापार में प्रचलित विभिन्न इन्कोटम्र्स पर विस्तार से प्रकाश डाला। ईएमएस/शमशीर सीवानी/ 2025