राज्य
28-Apr-2025


--प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करते जिलाधिकारी राहुल पांडेय हाथरस (ईएमएस)।जिलाधिकारी राहुल पांडेय ने उ0प्र0 होमगार्ड बल के अवैतनिक अधिकारी, होमगार्ड्स को कलेक्ट्रेट सभागार में प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। उन्होने बताया कि हरियाणा राज्य विधानसभा निर्वाचन 2024, दिल्ली राज्य विधानसभा निर्वाचन 2025 एवं महाकुम्भ मेला प्रयागराज में ड्यूटी के दौरान उत्कृष्ठ कार्य करने पर आज इन्हे सम्मानित किया जा रहा है। इस मौके पर जिला कमाण्डेन्ट होमगार्ड्स अनुराग सिंह ने जिलाधिकारी का स्वागत बुके एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर किया। कलेक्ट्रेट परिसर में उ0प्र0 होमगार्ड बल के जवानों ने जिलाधिकारी को गार्ड आफ ऑनर की सलामी दी।उन्होंने कहा कि आपके द्वारा अपने कार्यों को पूर्ण मनोयोग, लगन, निष्ठा एवं समर्पण भाव से सम्पादित किया गया है, जिसके द्वारा विभाग की सकारात्मक छवि आमजनमानस में प्रदर्शित हुई है। जिलाधिकारी ने उत्कृष्ठ कार्य करने पर होमगार्डों की प्रशंसा करते हए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस मौके पर जिला कमाण्डेन्ट होमगार्ड्स अनुराग सिंह, अपर जिलाधिकारी वि0ध्रा0 डा0 बसंत अग्रवाल, अपर जिलाधिकारी न्यायिक शिव नारायण, जिला सूचना अधिकारी, होमगार्ड्स आदि मौजूद रहे। ईएमएस/नीरज चक्रपाणी/ 28 अप्रैल 2025