हाथरस (ईएमएस)।गांव सठिया में एक महिला की झोलाछाप चिकित्सक के उपचार के बाद बिगड गई। जिसे आनन-फानन में सीएचसी लाया गया। जहां हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल हाथरस रेफर कर दिया गया। सोेमवार को मिली जानकारी के अनुसार गांव सठिया निवासी हवीर सिंह की पत्नी की कई दिनों से उल्टी-दस्त होने के कारण हालत खराब चल रही थी। वह एक झोलाछाप चिकित्सक से ही उपचार करा रही थी। बताते हैं कि उपचार के दौरान महिला की तबीयत अचानक बिगड़ गई। आनन-फानन में परिजन मरीज को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे जहां हालत गंभीर होने के कारण चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल हाथरस रेफर कर दिया। एमओआईसी डा. दलबीर सिंह रावत ने बताया कि लगातार दस्त के कारण महिला की स्थिति नाजुक हो गई थी। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। ईएमएस/नीरज चक्रपाणी/ 28 अप्रैल 2025