हाथरस (ईएमएस)।गांव लहौर्रा से सासनी बैग खरीदने आया करीब उन्नीस वर्षीय युवक घर नहीं लौटा तो परिजनों को चिंता हुई। परिजनों ने युवक की गुमशुदगी कोतवाली में दर्ज कराई है। सोमवार को कोतवाली में दर्ज कराई गुमशुदगी में गांव लहौर्रा निवासी इंद्रपाल ने कहा है कि उसका करीब उन्नीस वर्षीय पुत्र रोहित दिनांक सत्ताई अप्रैल दिन रविवार को घर से सासनी के लिए दोपहर करीब दो बजे बैग खरीदने आया था। जो देर शाम तक घर नहीं पंहुंचा तो परिजनो को चिंता हुई परिजनों ने रिश्तेदारियों में फोन द्वारा तलाश किया मगर कोई सूचना नहीं मिली। तब परिजनों ने सोमवार को कोतवाली में रोहित गुमशुदगी दर्ज कराई है। पुलिस गुमशुदगी के आधार पर रोहित की तलाश में जुटी है। ईएमएस/नीरज चक्रपाणी/ 28 अप्रैल 2025