-आरोपियों से 54 लीटर अंग्रेजी शराब जप्त । -दूसरे जिलों से शराब लाकर खपाते थे भोपाल में । -डीसीपी जोन-02 के निर्देशन में अवैध शराब तस्करी पर कार्यवाही । भोपाल(ईएमएस)। नगरीय क्षेत्र भोपाल मे अपराधों की रोकथाम एवं अवैध शराब तस्करों के विरूद्ध कार्यवाही हेतु पुलिस आयुक्त हरिनारायणचारी मिश्र एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अवधेश गोस्वामी द्वारा लगातार निर्देश जारी किये गये हैl उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस उपायुक्त जोन-02 डाँक्टर संजय कुमार अग्रवाल (भा.पु.से.) द्वारा अभियान चलाकर शराब तस्करो पर कार्यवाही करने हेतू दिये निर्देश पर अति.पुलिस उपायुक्त महावीर सिंह मुजाल्दे के नित्य पर्यवेक्षण तथा सहायक पुलिस आयुक्त एम.पी.नगर संभाग अक्षय चौधरी के मार्गदर्शन में थाना अयोध्यानगर पुलिस ने 02 शराब तस्कर आरोपियों को गिरफ्तार कर 54 लीटर अवैध अग्रेजी शराब कुल कीमत लगभग 45000/- रुपये जब्त करने में सफलता प्राप्त की । घटना का विवरणः- वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में पुलिस टीम द्वारा मामूर मुखबिरो से सूचना प्राप्त हुई कि 02 लोग दूसरे जिले से अवैध शराब लाकर भोपाल में बेचते हैं, सूचना पर उक्त व्यक्ति को घेराबंदी कर पकडा गया जिन्होने अपना नामपता 01. मनीष साहू उर्फ गोलू पिता मदन लाल साहू उम्र 30 साल निवासी म.न.638 पुलिया के पास ओंमकारा सेवनिया इसरो थाना सूखीसेवनिया भोपाल व 02. अभिषेक श्रीवास्तव पिता नारायण सिंह श्रीवास्तव उम्र 22 साल निवासी म.न.384 एफ-सेक्टर अयोध्या नगर भोपाल होना बताया, जिनके एल सेक्टर स्थित किराए के मकान से 06 शीलबंद पैटी अवैध शराब रखी हुयी मिली, प्रत्येक पैटी को खोलकर देखा गया जिसमें 180 एम.एल. जीनियस डीलक्स व्हिस्की के क्वार्टर व प्रत्येक पैटी में 50-50 क्वार्टर शीलबंद कुल 54 लीटर अवैध शराब (कुल कीमत 45,000/- रूपये लगभग) थी । आरोपागण के विरूद्ध अपराध क्रमांक- 193/2025 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपीगण आदतन अपराधी हैं जिनके खिलाफ पूर्व में भी कई अपराध पंजीबद्ध हैं। पुछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि शराब तस्करी के लिये कुछ दिन पहले एल-सेक्टर अयोध्यानगर में किराये का कमरा लिया था तथा उसमें रायसेन जिले से कम दाम में अज्ञात ब्लेकरो से खरीदकर शराब भोपाल में बेचने हेतु लेकर आये थे। बरामद माल का विवरणः– 06 पेटी अंग्रेजी शराब कुल कीमत लगभग 45000/- रूपये ) । आरोपीः– 1. मनीष साहू उर्फ गोलू पिता मदन लाल साहू उम्र 30 साल निवासी म.न.638 पुलिया के पास ओंमकारा सेवनिया इसरो थाना सूखीसेवनिया भोपाल शिक्षा- 10वीं व्यवसाय- चाय की दुकान पर काम करता हैं । आपराधिक रिकार्डः- 1. अप.क्र. 851/16 धारा 13 जुआ एक्ट, थाना गोविंदपुरा भोपाल 2. अप.क्र.142/24 धारा 294,323,327,427,506,34 भादवि, थाना अयोध्या नगर भोपाल 3. अप.क्र.485/24 धारा 296,115(2),351(2),3(5) बी.एन.एस., थाना अयोध्या नगर भोपाल 4. अप.क्र.193/25 धारा 34(2) आबकारी एक्ट, थाना अयोध्या नगर भोपाल आरोपीः– 2. अभिषेक श्रीवास्तव पिता नारायण सिंह श्रीवास्तव उम्र 22 साल निवासी म.न.384 एफ-सेक्टर अयोध्यानगर भोपाल शिक्षा- 10वीं व्यवसाय- चाय की दुकान पर काम करता हैं । आपराधिक रिकार्डः- 1. अप.क्र. 421/22 धारा 294,323,506,34 भादवि, थाना अयोध्या नगर भोपाल 2. अप.क्र.193/25 धारा 34(2) आबकारी एक्ट, थाना अयोध्या नगर भोपाल सराहनीय भूमिका – थाना प्रभारी महेश लिल्हारे, उनि सुदील देशमुख, प्रआर 1177 अमित व्यास, प्रआर 3178 बृजेश सिंह, आर 3523 जितेन्द्र उच्चारिया, आर 3554 दिनेश चंदेल, आर 1055 प्रदीप दामले, आर 3424 अम्बरीश तिवारी, आर 3581 सतीष यादल, आर 3688 नीरज साहू, आर 4063 पुष्पेन्द्र सिंह, आर 62 आदित्य यादव, आर 2183 योगेशचंद यादव की सराहनीय भूमिका रही । जुनैद / हरि / 28 अप्रैल, 2025