- 2018 में आयकर विभाग के कार्यालय में मेहुल चोकसी, नीरव मोदी और विजय माल्या की फाइलें जली थी - आग लगने के पीछे कहीं कोई साजिश तो नहीं ? मुंबई, (ईएमएस)। मुंबई में प्रवर्तन निदेशालय अर्थात ईडी के ऑफिस में रविवार को लगी भीषण आग में चोकसी, नीरव मोदी तथा छगन भुजबल से संबंधित मामलों की फाइलें जलने की जानकारी सामने आई है। आश्चर्यजनक बात ये है कि इससे पहले 2018 में, चोकसी, मोदी और विजय माल्या की फाइलें आयकर विभाग के कार्यालय में आग लगने से जल गई थीं। अब यहां ये सवाल उठ यह है कि आग लगने के पीछे कहीं कोई साजिश तो नहीं ? आपको बता दें कि कई प्रमुख मामलों की जांच के लिए सबसे महत्वपूर्ण स्थानों में से एक ईडी कार्यालय है। पिछले कुछ वर्षों से, महाराष्ट्र की राजनीति ईडी जांच की आंच में घूम रही है। रविवार सुबह मुंबई में ईडी के दफ्तर में आग लग गई। इस आग से कार्यालय को बड़ी क्षति हुई है। इस आग में महत्वपूर्ण फाइलों को जलने की संभावना है। सूत्रों के मुताबिक मेहुल चोकसी, नीरव मोदी तथा छगन भुजबल मामलों की फाइलें सहित महत्वपूर्ण फाइलों के जलने की संभावना है। वहीं इस आग से अब ईडी जांच में देर होने की संभावना जताई जा रही है। रविवार को ईडी कार्यालय की चौथी मंजिल पर लगी आग से कुछ महत्वपूर्ण फाइलें और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जलने की जानकारी सामने आई है। हालांकि ईडी ने अभी तक पुलिस को कोई आधिकारिक जानकारी या शिकायत दर्ज नहीं की है। आग इतनी भीषण लगी थी कि रविवार सुबह 11 बजे लगी आग लगभग 10 घंटे के बाद यानि रात 9 बजे फायर ब्रिगेड की 10 गाड़ियों एवं 100 कर्मचारियों की मदद से काबू में किया जा सका। इस मामले में, एक विशेष जांच चल रही है, लेकिन यह अभी स्पष्ट नहीं है कि कौन कौन सी फाइलें जली है। * जांच में बाधा ? इस बीच, ईडी के मुंबई कार्यालय में लगी आग के बाद अब प्रलंबित मामलों की सुनवाई में देर होने की संभावना जताई जा रही है। ईडी के कार्यालय में मेहुल चोकसी तथा नीरव मोदी का पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) में (14000 करोड़ रुपये) और छगन भुजबल के खिलाफ महाराष्ट्र सदन घोटाला एवं मनी लॉन्ड्रिंग मामलों की फाइलें थीं। आग का कारण अभी भी स्पष्ट नहीं है और शॉर्ट सर्किट की संभावना जताई जा रही है। आग के कारण आगे की जाँच बाधित होने की संभावना है, क्योंकि कुछ दस्तावेज डिजिटल रूप में उपलब्ध नहीं हैं। आपको बता दें कि इससे पहले 2018 में, चोकसी, मोदी और विजय माल्या की फाइलें आयकर विभाग के कार्यालय में लगी आग में जल गई थी। संजय/संतोष झा- २८ अप्रैल/२०२५/ईएमएस