राज्य
28-Apr-2025
...


:: साउथ जोन में ऊर्जीकृत हुआ 50 एम.व्ही.ए.क्षमता का अतिरिक्त पावर ट्रांसफार्मर :: इन्दौर (ईएमएस)। एम.पी. ट्रांसको (म.प्र. पावर ट्रांसमिशन कंपनी) ने इन्दौर शहर में गर्मी के मौसम में बढ़ने वाली विद्युत मांग को ध्‍यान में रखते हुये, अपने 220 के.व्‍ही. सबस्‍टेशन साउथ जोन में 50 एम.व्‍ही.ए. का अतिरिक्त पावर ट्रांसफार्मर स्‍थापित कर उसे ऊर्जीकृत किया है। मध्‍यप्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने बताया कि इस ट्रांसफार्मर को स्‍थापित करने की अनुमानित लागत 315 लाख रूपये है, यह कदम इन्दौर में गर्मीयों के दौरान विद्युत आपूर्ति को अधिक सुदृढ़ और विश्‍वसनीय बनाने की दिशा में उठाया गया है। इस अतिरिक्‍त व्‍यवस्‍था से इन्दौर शहर के लगभग 50 हजार विद्युत उपभोक्‍ताओं को गुणवत्‍तापूर्ण और सतत् बिजली आपूर्ति संभव हो सकेगी। :: इन क्षेत्रों को मिलेगा फायदा :: एम.पी. ट्रांसको इन्दौर के अधीक्षण अभियंता जयेश चौपड़ा ने जानकारी दी कि इस ट्रांसफार्मर के ऊर्जीकृत होने से 220 के.व्‍ही. सबस्‍टेशन साउथ जोन की कुल क्षमता बढ़कर 906 एम.व्ही.ए. की हो गई है। यह प्रदेश में इन्दौर क्षेत्र के पीथमपुर सबस्‍टेशन के साथ ऐसा दूसरा सबस्‍टेशन है जहां 132/33 के.व्‍ही क्षमता के 5 पावर ट्रांसफार्मर क्रियाशील है। चौपड़ा ने बताया कि एम.पी. ट्रांसको की इस नई व्‍यवस्‍था से इन्दौर के राजेन्‍द्र नगर, नवलखा, डेली कालेज, पीथमपुर, पब्लिस पागा, राउ, सब्‍जी मंडी क्षेत्रों को लाभ होगा। :: इन्दौर शहर की ट्रांसफारमेशन कैपेसिटी में बढ़ोतरी :: इस पावर ट्रांसफार्मर के स्‍थापना के बाद इन्दौर शहर की कुल ट्रांसफारमेशन कैपेसिटी में भी बढोतरी हुई है जो अब बढ़कर 3336 एम.व्ही.ए. की हो गई है। इन्दौर शहर में एम.पी. ट्रांसको (मध्य प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी) अपने 400 के.व्ही. के एक सबस्टेशन इन्दौर, 220 के.व्ही. के तीन सबस्टेशन साउथ जोन इन्दौर, इन्दौर ईस्‍ट बिचौली, मांगलिया तथा 132 के.व्ही. के आठ सबस्टेशन सत्‍यसांई, इलेक्ट्रिानिक्‍स कॉम्‍पलेक्‍स, निरंजनपुर, राउखेडी, महालक्ष्‍मी नगर जी.आई.एस, इन्दौर पश्चिम, (नवदापंथ) तथा राऊ एकस्‍ट्रा हाईटेंशन सबस्‍टेशनों के माध्यम से विद्युत पारेषण करती है, जिनकी कुल क्षमता 3336 एम.व्‍ही.ए. की है। :: एम.पी. ट्रांसको की ट्रांसफारमेशन कैपेसिटी हुई 82011 एम.व्ही.ए. :: मध्यप्रदेश में एम.पी. ट्रांसको (मध्य प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी) अपने 417 सब स्टेशनों के माध्यम से विद्युत पारेषण करती है। इस क्षमता वृद्धि से मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी की कुल ट्रांसफारमेशन क्षमता बढ़कर 82011 एम.व्ही.ए. की हो गई है जिसमें 132 के.व्ही. में 36541 एम.व्ही.ए., 220 के.व्ही. में 33590 एम.व्ही.ए. एवं 400 के.व्ही. में 11880 एम.व्ही.ए. क्षमता शामिल है। प्रदेश में एम.पी. ट्रांसको (मध्य प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी) के कुल 1029 पावर ट्रांसफार्मर क्रियाशील है। उमेश/पीएम/28 अप्रैल 2025