अहमदाबाद (ईएमएस)| अहमदाबाद मण्डल के महेसाणा–पालनपुर रेलखंड पर सिद्धपुर और कामली स्टेशनों के बीच स्थित ब्रिज नं 923 के पुनर्निर्माण हेतु इंजीनियरिंग कार्य के चलते साबरमती–योगनगरी ऋषिकेश-साबरमती एक्सप्रेस और दौलतपुर चौक-साबरमती एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग से चलेगी तथा उंझा और सिद्धपुर स्टेशनों पर नहीं जाएगी। इन ट्रेनों का विवरण निम्नानुसार है:- 1. 29 अप्रैल 2025 को साबरमती से चलने वाली ट्रेन संख्या 19031 साबरमती-योगनगरी ऋषिकेश योगा एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग महेसाणा-उंझा-सिद्धपुर-पालनपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया महेसाणा-पाटन-भीलड़ी-पालनपुर के रास्ते चलेगी तथा उंझा और सिद्धपुर स्टेशनों पर नहीं जाएगी। 2. 28 अप्रैल 2025 को दौलतपुर चौक से चलने वाली ट्रेन संख्या 19412 दौलतपुर चौक-साबरमती एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग पालनपुर-उंझा-सिद्धपुर-महेसाणा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया पालनपुर-भीलड़ी-पाटन-महेसाणा के रास्ते चलेगी तथा उंझा और सिद्धपुर स्टेशनों पर नहीं जाएगी। यात्रियों से अनुरोध है कि कृपया उपरोक्त बदलाव को ध्यान में रखकर यात्रा करें। ट्रेनों के समय, ठहराव और संरचना के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए, यात्री कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं। सतीश/28 अप्रैल