- शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई -भाकपा ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के इस्तीफा की मांग की ग्वालियर (ईएमएस)। पहलगाम आतंकवादी हमले के खिलाफ एवं मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित करने सरवटे चौक हजीरा ग्वालियर पर आतंकवाद का पुतला दहन के पूर्व आक्रोश रैली ,प्रदर्शन कर पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा 28 निर्दोष विभिन्न राज्यों के लोगों को आतंकवादियों द्वारा गोलियों से भून दिया गया नागरिक और पर्यटकों का यह भयंकर नरसंहार एक घृणित कृत्य के विरोध में सभा आयोजित की गई। श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी राज्य कार्यकारिणी सदस्य कॉमरेड संजीव राजपूत, कॉमरेड कौशल शर्मा एडवोकेट, ग्वालियर महानगर सचिव कॉम शैलेश परमार, ग्वालियर ब्रांच सचिव कॉम अनवर खान ,वरिष्ठ पार्टी नेता कॉम रतन कुमार वर्मा एडवोकेट ने संबोधित करते हुए कहां की आतंकवादी घटनाओं के खिलाफ भा क पा एवं पूरा देश और विपक्षी पार्टिया केंद्र सरकार के साथ हैं। आतंकवाद को समाप्त करने के लिए जो भी पहल अथवा आतंकवादियों पर कार्रवाई केंद्र सरकार करे भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का भी पूर्ण समर्थन सहयोग मिलेगा। केंद्र सरकार द्वारा आतंकवादी घटना के खिलाफ विपक्षी पार्टियों के साथ मीटिंग आयोजित की गई जिसमें भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के साथ-साथ अन्य विपक्षी पार्टियों ने भी इस मुद्दे को उठाया की पहलगाम में जिस जगह 2000 से भी अधिक संख्या में पर्यटक थे। उनकी सुरक्षा व्यवस्था के लिए राज्य की पुलिस एवं केंद्र शासित प्रदेश के तहत केंद्र की सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी गृहमंत्री अमित शाह स्वयं देखभाल करते हैं सुरक्षा के लिए जिम्मेवार केंद्रीय बल का ना होना एवं सुरक्षा एजेंसीयो द्वारा पूर्व माह में भी इस बात की चेतावनी दी गई थी कि बड़ी संख्या में आतंकवादी घाटी में प्रवेश कर गए हैं इसके बाद भी पर्यटकों की सुरक्षा के लिए उचित राज्य पुलिस अथवा एवं केंद्रीय सुरक्षा बल का घटना स्थल पर ना होना सुरक्षा में चूक है जिसे केंद्रीय मंत्री ने भी स्वीकार किया । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी विपक्षी पार्टियों की मीटिंग में उपस्थित न होना और सिर्फ उच्च स्तरीय मीटिंग के पश्चात बिहार जहां विधानसभा चुनाव होना है उसकी सार्वजनिक मीटिंग को संबोधित करने के लिए जाना जनता के बीच में भ्रम पैदा करती है कि वर्तमान भारतीय जनता पार्टी सरकार सिर्फ चुनाव को महत्व देती है देश की समस्याओं और जनता की सुरक्षा के प्रति गंभीर नहीं है इस प्रकार के प्रश्न जनता के बीच में उभर कर आ रहे हैं। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का स्पष्ट मानना है कि देश की सुरक्षा के लिए हम सब देश की पूरी जनता विपक्षी पार्टिया एक साथ मजबूती के साथ खड़ी है जो भी फैसला एवं निर्णय केंद्र की सरकार को करना है हम सब साथ है। भा क पा केंद्र सरकार और कश्मीर सरकार दोनों से पीड़ितों और उनके परिवारों के लिए तत्काल और पूर्ण सहायता चिकित्सा , वित्तीय और भावनात्मक सहयोग की मांग करती है यह क्रूर हमला एक दृढ़ प्रतिक्रिया की मांग करता है । साथ ही सुरक्षा खुफिया खामियों की जांच की मांग करता है इसके पीछे अपराधियों और योजनाकारों की पहचान की जानी चाहिए और उन्हें तुरंत न्याय के कटघरे में लाया जाना चाहिए। पर्यटको की सुरक्षा चूक के कारण केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को इस्तीफा दे देना चाहिए। आज की आक्रोश रैली, प्रदर्शन ,श्रद्धांजलि सभा एवं पुतला दहन में कॉम संजीव राजपूत,कॉम कौशल शर्मा एडवोकेट ,कॉम ,अनवर खान,कॉम शैलेश परमार,कॉम रतन कुमार वर्मा एडवोकेट,कॉम प्रकाश वर्मा , कॉम जालिम सिंह, कॉम बारेलाल पाल ,कॉम सौरभ श्रीवास्तव ,कॉम रमेश सविता , कॉम राम भरोसी जैन , कॉम अब्दुल शाहीद,कॉम सुरेंद्र सविता,कॉम बिरखा राम,कॉम भूपेश पलरिया,कॉम अशोक राठौर,कॉम बालकृष्ण राजपूत, कॉम अशोक ,कॉम अंजली परमार,कॉम लक्ष्मी जाटव आदि बड़ी संख्या में साथियों ने भाग लिया।