क्षेत्रीय
28-Apr-2025
...


सिरोंज (ईएमएस)। मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के अंतर्गत 30 अप्रैल को होने वाले सामूहिक विवाह आयोजन की तैयारियों को लेकर विधायक उमाकांत शर्मा ने शनिवार को समीक्षा की। एसडीएम हर्षल चौधरी के मौजूदगी में हुई बैठक में विधायक शर्मा ने विवाह कार्यक्रम के आयोजक जनपद पंचायत की सीओ तथा नगरीय क्षेत्र में नगरपालिका सीएमओ से आयोजन की तैयारियों की जानकारी लेते हुए कहा कि आगामी सम्मेलन के लिए तीन सौ से अधिक जोड़ों ने पंजीयन कराया है। इन दिनों भीषण गर्मी का दौर चल रहा है ऐसे में विवाह एवं निकाह के लिए शामिल होने वाले वर वधुओं के साथ उनके परिजनों को असुविधाओ का सामना न करना पड़े। विधायक शर्मा ने विवाह में शामिल होने वाले घराती बारातियों को बैठने एवं शीतल पेयजल के इंतजाम करने के निर्देश दिए। विधायक शर्मा ने कन्यादान सम्मेलन के आयोजन में प्रशासनिक ड्यूटी निभाने वाले अधिकारी कर्मचारियों से आग्रह करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश सरकार का यह गरीब बेटियों के विवाह का पुण्य का आयोजन है इसे अपना मानकर भव्यता के साथ हम सबको मिलकर संपन्न करना है। इस दौरान प्रमुख से जनपद सीईओ वंदना शर्मा,स्वास्थ्य अधिकारी धीरज मैना सहित नपा के अधिकारी कर्मचारी एवं जनपद पंचायत के सचिवगण मौजूद रहे ईएमएस/मोहने/ 28 अप्रैल 2025