नर्मदापुरम (ईएमएस)। जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद एवं रिलाएबल सोशल वेलफेयर सोसायटी के संयुक्त तत्वावधान में आज सिवनी मालवा विकासखंड के अंतर्गत पावन मां नर्मदा तट बाबरी घाट पर श्रमदान का आयोजन किया गया। गत दिवस सत्तू अमावस्या के अवसर पर घाट पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं द्वारा एकत्रित किए गए कचरे को हटाने के उद्देश्य से स्वयंसेवकों ने श्रमदान किया। श्रमदान के दौरान मां नर्मदा के आंचल से लगे विस्तृत क्षेत्र को साफ किया गया और लगभग तीन क्विंटल कचरा घाट से एकत्र कर हटाया गया। कार्यक्रम के दौरान घाट पर स्नान करने आए श्रद्धालुओं और अन्य नागरिकों को साफ-सफाई बनाए रखने और जल स्रोतों की स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। श्रमदान उपरांत श्रम सीकर के माध्यम से श्रम के महत्व पर चर्चा करते हुए सभी उपस्थित जनों ने जल संरक्षण और घाटों की स्वच्छता बनाए रखने के लिए सतत प्रयास करने का संकल्प लिया। इस श्रमदान कार्यक्रम में जन अभियान परिषद के सीएमसीएलडीपी योजना के तहत सेक्टर 1 के परामर्शदाता ईश्वर विश्नोई, सेक्टर 5 के परामर्शदाता सेवनदास लौवंशी, एमएसडब्ल्यू के विद्यार्थी देवेंद्र यदुवंशी, अक्षय दामड़े, काजल रघुवंशी, गौरव तंवर, राजेश जाट सहित रिलाएबल सोशल वेलफेयर सोसायटी एवं नवांकुर संस्था ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति, गाजनपुर के सदस्यों ने सक्रिय सहभागिता निभाई। ईएमएस/राजीव अग्रवाल/ 28 अप्रैल 2025