28-Apr-2025
...


भोपाल (ईएमएस)। आल इंडिया एलआईसी ओबीसी एम्पलाईज वेलफेयर एसोसिएशन मंडल यूनिट भोपाल की प्रथम वार्षिक आम सभा दिनांक 27 04 2025 को होटल सिग्नेटिक ब्ल्यू भोपाल में गरिमापूर्ण माहौल में सम्पन्न हुईl विशिष्ट अतिथि योगेंद्र चौधरी राष्ट्रीय अध्यक्ष, प्रादेशिक प्रबंधक संजीव कुमार कार्यक्रम में उपस्थित हुएl भोपाल मंडल यूनिट अध्यक्ष ओमप्रकाश गावंडे ने अपने विचार रखते हुए कहा कि हमारी एसोसिएशन के शेशवकाल से आज तक के समय में हमने सभी वर्ग के अधिकार दिलाने और उत्थान के लिए कार्य किए है,जिसके परिणाम परिलक्षित हो रहे है l अब हमंे ओबीसी संगठन को पूरे देश में नंबर वन बनाना हैl हमारा संगठन ही एकमात्र ऐसा संगठन है जिसे एल आई सी में सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त हैl भोपाल मंडल के सचिव एस एस सोनी ने मंडलीय सचिव प्रतिवेदन प्रस्तुत कियाl पी एस चौहान महासचिव मध्य क्षेत्र के प्रयासों की भूरी भूरी प्रशंसा रूप नारायण बॉथम ने कीl सतना मंडल अध्यक्ष गंगा पटेल ने अपने उद्बोधधन में कहा कि ओबीसी के के प्रत्येक साथी को एकजुट होना अतिआवश्यक है l तब ही हम शोषण से मुक्ति पा सकते हैंl पी एस चौहान महासचिव मध्य क्षेत्र ने बताया कि हमे अपने अधिकारों के लिए हर कदम पर संघर्ष करना पड़ता है l संगठन के छत्र तले हम अपनी बात रख सकते है l आरक्षण हमारा संवैधानिक अधिकार हैl संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष योगेंद्र सिंह चौधरी ने बताया कि 27% आरक्षण ओबीसी को 1931 की जनगणना के आधार पर दिया जा रहा हैl अब तक के नियमों और सुधारों का पूर्ण विवरण दियाl संजीव कुमार प्रादेशिक प्रबंधक सी सी ने संगठन की समस्याओं के उचित और स्पष्ट समाधान का आश्वासन दियाl उन्होंने प्रत्येक ओबीसी सदस्य को संगठन से जुड़ने पर जोर दियाl कार्यक्रम में मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ के विभिन्न मंडलों से एवं भोपाल मंडल के ओबीसी साथियों ने भाग लिया। कार्यक्रम के अंत में विजय सेन ने अपने धन्यवाद प्रस्ताव में आम सभा में शामिल सभी साथियों का आभार व्यक्त कियाl