-बैंक में गिरवी रखकर लिया लोन, बाकी दोस्त को बेचने के लिये दिये -पुलिस ने दोनो को दबोच 13 लाख का माल किया बरामद भोपाल(ईएमएस)। ऐशबाग थाना पुलिस ने इलाके में स्थित पुष्पा नगर में एक मकान के कमरे में रखी लोहे की पेटी से लाखो रुपये के सोने के जेवरात चोरी करने वाले आरोपियो को दबोच लिया है। एक आरोपी शिकायत करने वाली महिला का करीबी रिश्तेदार है, उसने चोरी के गहनो को बैंक में गिरवी रख लोन लिया था। वहीं दूसरा आरोपी उसका दोस्त है, जिसे मुख्य आरोपी ने सोना बेचने के लिये दिया था। पुलिस के मुताबिक पुष्पा नगर रोड, फूटी बावड़ी ऐशबाग में रहने वाली मीरा गौर पति शैलेन्द्र गौर (32) ने बताया की वह गृहणी हैं। और अपने पति, सास-ससुर के साथ रहती हैं। उनकी सास सुशीला देवी गौर के कमरे में एक लोहे की छोटी पेटी रखी थी। इस पेटी में उनका और उनकी दो ननद समेत सास का पुराने इस्तेमाली सोने के जेवरात रखे थे। बीते दिनो उनके सास-ससुर धार्मिक यात्रा पर गए हुए थे। इस दौरान 15 अप्रैल को वह सास-ससुर के कमरे की साफ-सफाई कर रही थी। उन्हें फर्श पर उन्हें पेटी की चाबी पड़ी नजर आई। इसकी जानकारी उन्होंने अपने पति को दी। संदेह होने पर पति-पत्नि ने पेटी को चेक किया तो उसमें ताला लगा था, लेकिन भीतर रखी करीब 11 हजार की नगदी सहित लाखो के सोने के गहने गायब थे। महिला ने अपने घर आने वाले करीबी रिश्तेदार सहित उसके दोस्त पर संदेह जताया था। अज्ञात के खिलाफ मामला कायम कर पुलिस ने संदेही राज पटेल पिता आनन्द पटेल (20) निवासी म.न.169 पुष्पानगर मेन रोड थाना ऐशबाग को हिरासत में लेकर चोरी के सबंध में पूछताछ की। पुलिसिया अंदाज में हुई पूछताछ में राज पटेल ने खुलासा किया की यह चोरी उसने ही की थी। कुछ जेवरात उसके पास रखे है, और कुछ गहने उसे बैंक में गिरवी रखकर लोन ले लिया। बाकी बचे जेवरात को उसने अपने दोस्त पल्केश साहू को बेचने के लिये दिये है। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने पल्केश साहू पिता मुकेश साहू (27) निवासी 163 पुष्पा नगर ऐशबाग को भी गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियो से चोरी गये सोने के करीब 13 लाख के जेवरात बरामद किये है। जुनेद / 28 अप्रैल