28-Apr-2025
...


भोपाल(ईएमएस)। ईंटखेड़ी थाना इलाके में शादी के चार महीने बाद ही नव विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस के अनुसार रायपुर, छत्तीसगढ़ की रहने वाली प्रियंका शर्मा (32) ने चार महीने पहले सुरेश ठाकुर से प्रैम-विवाह किया था। उसका पति सुरेश काम के चलते रायपुर गया हुआ है। घर में ही सुरेश के बड़े भाई नरेश और दिनेश ठाकुर थे। लेकिन उनके दिमागी हालत कमजोर है, वहीं सुरेश के पिता भोपाल में रहते थे। प्रियंका का अलग कमरा है, और वह रोजाना सुबह करीब 10 से 11 बजे तक सोकर उठती थी। बीती सुबह जब वह सोकर नहीं उठी तब 11 बजे सास ज्ञान बाई उसके कमरे के बाहर पहुंची तो उन्हें कमरे का दरवाजा अंदर से बंद मिला। ज्ञान बाई ने काफी आवाज लगाई लेकिन न तो प्रियंका ने कोई जवाब दिया और न ही दरवाजा खोला। सास को लगा कि बहु अभी सो रही होगी। करीब एक घंटे बाद भी जब प्रियंका का दरवाजा नहीं खुला तो तब ज्ञानबाई ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने कमरे का दरवाजा तोड़ा तो भीतर प्रियंका का शरीर पंखे पर बने दुपट्टे से बने फांसी के फंदे पर लटका नजर आया। पुलिस को घटनास्थल की जॉच के दौरान सुसाइड नोट या अन्य ऐसा सुराग नहीं मिला जिससे खुदकुशी का कारण पता चल सके। पुलिस का कहना है की मायके पक्ष और पति के रायपुर, छत्तीसगढ़ से आने के बाद ही नव विवाहिता का पीएम कराया जाएगा। मामला नव विवाहिता से जुड़ा होने के कारण मर्ग जांच एसडीओपी द्वारा की जा रही है। जुनेद / 28 अप्रैल