भोपाल(ईएमएस)। हनुमानगंज पुलिस ने शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 5 लाख कीमत की स्विफ्ट डिजायर कार बरामद की है। आरोपी ने कबाडखाना इलाके से कार चोरी की थी। जानकारी के अनुसार पुतलीघर चौराहा थाना टीला जमालपुरा में रहने वाले फरियादी मो. अनीस (42) ने पुलिस को शिकायत करते हुए बताया की वह आटो डीलका काम करते हैं। उनकी दुकान कबाडखाना स्थित अमीन वाटर सप्लायर्स के पास है, दुकान के सामने ही उनकी गाडियां खड़ी रहती हैं। बीती 21 अप्रैल को अनीस ने अपनी स्विफ्ट डिजायर कार दुकान के सामने खड़ी की थी। अगले दिन सुबह करीब दस बजे दुकान पर पहुंचे तो उनकी कार गायब थी। आसपास तलाश करने के बाद भी जब कार का कुछ पता नहीं चला तो उन्होंने थाने जाकर रिपोर्ट दर्ज कराई। जांच के दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की समानांतर रोड स्थित पानी मंडी के पास मौजूद एक युवक बिना नंबर प्लेट की स्विफ्ट डिजायर कार सस्ते दामों पर बेचने का प्रयास कर रहा है। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घेराबंदी कर संदेही युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने अपना नाम समीर खान (20) निवासी जीवाजीगंज उज्जैन हाल निवासी रंभा नगर थाना गौतम नगर बताया। पुलिस ने जब कार को लेकर पूछताछ की तब उसने खुलासा किया की यह कार उसने दिनों कबाडखाना इलाके से चोरी की थी, और उसे बेचने की फिराक में था। पुलिस पकड़े गए आरोपी से वाहन चोरी की अन्य घटनाओं के संबध में पूछताछ कर रही है। जुनेद / 28 अप्रैल