व्यापार
28-Apr-2025


निफ्टी भी 289 अंक बढक़र 24,328 पर पहुंचा, बैंकिंग और मेटल शेयर्स में रही तेजी मुंबई(ईएमएस)। शेयर बाजार में सोमवार 28 अप्रैल को तेजी रही। सेंसेक्स 1,005 अंक (1.27 प्रतिशत) की तेजी के साथ 80,218 पर बंद हुआ। निफ्टी में भी 289 अंक (1.20 प्रतिशत) की तेजी रही, ये 24,328 पर बंद हुआ। सोमवार को बैंकिंग, मेटल और फार्मा शेयर्स में तेजी रही। वहीं एफएमसीजी और आईटी शेयर्स पर दबाव देखने को मिला। वहीं जापान का निक्केई 134.25 अंक (0.38 प्रतिशत) ऊपर 35,839 पर और कोरिया का कोस्पी 2.56 अंक (0.10 प्रतिशत) की तेजी के साथ 2,548 पर बंद हुआ। चीन का शंघाई कंपोजिट 6.65 अंक (0.20 प्रतिशत) गिरकर 3,288 पर और हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग इंडेक्स 8.78 अंक (0.040 प्रतिशत) गिरकर 21,971 पर बंद हुआ। 25 अप्रैल को अमेरिका का डाउ जोन्स 20 अंक (0.050 प्रतिशत), नैस्डेक कंपोजिट 216 अंक (1.26 प्रतिशत) और एसएंडपी 500 इंडेक्स 40 अंक (0.74 प्रतिशत) चढक़र बंद हुए। विनोद उपाध्याय / 28 अप्रैल, 2025