अंतर्राष्ट्रीय
28-Apr-2025


एयरपोर्ट-मेट्रो बंद, मोबाइल नेटवर्क ठप मैड्रिड/लिस्बन/पेरिस(ईएमएस)। यूरोपीय देश स्पेन, पुर्तगाल और फ्रांस में सोमवार को बिजली गुल हो गई है। इसकी वजह से लाखों लोग बिना बिजली के रहने पर मजबूर है। बिजली सप्लाई रुक जाने से मेट्रो, एयरपोर्ट, रेल और मोबाइल नेटवर्क ठप हो गए हैं। रिपोट्र्स के मुताबिक यूरोपीय इलेक्ट्रिक ग्रिड में खराबी के चलते यह संकट खड़ा हो गया है। फ्रांस के दक्षिण-पश्चिम में अलारिक माउंटेन पर आग लग गई जिसने पेरपिगन और पूर्वी नारबोन के बीच एक हाई वोल्टेज इलेक्ट्रिसिटी लाइन को नुकसान पहुंचा है। पुर्तगाल की राष्ट्रीय विद्युत कंपनी आरईएन ने कहा है कि इसे पावर आउटेज का एक संभावित कारण माना जा रहा है। स्पेन की राजधानी मैड्रिड और आसपास के इलाकों में पावर क्राइसिस के चलते मैड्रिड ओपन टेनिस टूर्नामेंट को रोक दिया गया है। बिजली जाने से स्कोरबोर्ड और कोर्ट के ऊपर लगे कैमरे भी काम नहीं कर रहे थे। पुर्तगाल-स्पेन में कई मेट्रो ट्रेन सुरंगों में फंसीं यूरोन्यूज पुर्तगाल के मुताबिक, पुर्तगाल और स्पेन की राजधानियों में कई मेट्रो ट्रेन स्टेशन के बीच सुरंगों में फंस गई है। लोग इन मेट्रो में फंसे हुए हैं। रॉयटर्स के मुताबिक, पुर्तगाली पुलिस ने पुष्टि की है कि ट्रेनों का संचालन बंद है, पोर्टो और लिस्बन दोनों शहरों में मेट्रो सेवाएं बंद कर दी गई हैं और पूरे देश में ट्रैफिक सिग्नल भी प्रभावित हुए हैं। विनोद उपाध्याय / 28 अप्रैल, 2025