28-Apr-2025


शहडोल (ईएमएस)। जल गंगा संवर्धन अभियान अब जन अभियान बनता जा रहा है । अभियान के तहत व्यापारी, गणमान्य नागरिक, जन अभियान परिषद , स्वयं सेवी , समाजसेवी जल का संरक्षण करने का संदेश दे रहे है । गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत नगर परिषद् ब्यौहारी में विधायकब्यौहारी शरद कोल ने लोगों गर्मी के मौसम में शीतल पेयलज उपलब्ध कराने के उददेष्य से निःशुल्क प्याऊ का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ प्यास बुझाने की पहल नहीं, बल्कि जल संरक्षण और जागरूकता की दिशा में एक सार्थक कदम है, हम सब मिलकर जल बचाएं और आने वाले कल को सुरक्षित बनाएं। इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सुसोम्या आनंद, पार्षद आशीष गुप्ता, गीता कोल शत्रुधन पटेल, सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थें। ईएमएस / 28 अप्रैल 2025