राष्ट्रीय
28-Apr-2025


पटना (ईएमएस)। पटना जिले में भूमि के फर्जीवाड़े और विवादों को रोकने के लिए राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत अब तक 13 लाख 25 हजार 956 लोगों के भूमि रिकॉर्ड्स को आधार से सफलतापूर्वक लिंक किया गया है। जिले में कुल 17 लाख 45 हजार 257 लोगों ने भूमि रिकॉर्ड्स को आधार से जोड़ने के लिए आवेदन दिया था। शेष चार लाख 19 हजार 301 आवेदनों की जांच प्रक्रिया जारी है, जिनमें से एक लाख 25 हजार 788 मामलों की जांच पूरी हो चुकी है और इनका लिंक होना लंबित है। अभियान के तहत पालीगंज और मसौढ़ी अंचलों में सबसे अधिक भूमि रिकॉर्ड्स को आधार से सीड किया गया है। पालीगंज में 75,121 और मसौढ़ी में 74,855 लोगों के भूमि रिकॉर्ड्स को आधार से जोड़ा गया है। इसके अलावा पुनपुन में 67,835, बांकीपुर में 59,380 और धनरुआ में 57,840 रिकॉर्ड्स का आधार से सीडिंग पूरा हो चुका है। राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने सभी जिलाधिकारियों को आदेश दिया है कि जिन भूमि रिकॉर्ड्स की जमाबंदी हो चुकी है, उन्हें प्राथमिकता के आधार पर आधार से लिंक किया जाए। पटना जिले में 31 मई तक सभी आवेदनकर्ताओं के भूमि रिकॉर्ड्स को आधार से सीडिंग का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। कैसे करें भूमि रिकॉर्ड्स का आधार से सीडिंग यदि आप भी अपने भूमि रिकॉर्ड को आधार से लिंक कराना चाहते हैं, तब राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के साथ भूमि से संबंधित दस्तावेज जैसे रजिस्ट्री कॉपी, जमाबंदी नंबर, रसीद और एलपीसी (यदि उपलब्ध हो) अपलोड करना होगा। आवेदन के बाद संबंधित अंचल कार्यालय द्वारा दस्तावेजों की जांच की जाती है और सत्यापन के बाद रिकॉर्ड को आधार से जोड़ा जाता है। आशीष दुबे / 28 अप्रैल 2025