28-Apr-2025
...


वाराणसी (ईएमएस) । मौसम में आए अचानक बदलाव की वजह से पटना एयरपोर्ट आ रहे तीन विमान को रविवार को 3:00 बजे से शाम 4:15 बजे के बीच वाराणसी डाइवर्ट करना पड़ा। एयरपोर्ट प्रशासन के अनुसार इंडिगो की विमान संख्या 6917 कोलकाता -पटना को शाम 3:20 बजे, एयर इंडिया की 407 दिल्ली -पटना को शाम 3:10 बजे जबकि इंडिगो की एक अन्य फ्लाइट 2425 दिल्ली -पटना को शाम 4:00 बजे वाराणसी के लिए डायवर्ट किया गया। शाम 6:00 बजे के बाद सभी विमान वाराणसी से पटना गए। इस वजह से विमान से अन्य शहरों को जाने वाली 430 यात्री पटना और लगभग 380 यात्री वाराणसी में फंसे रहे। पटना एयरपोर्ट पर फसे यात्रियों में सही सूचना नहीं मिलने को लेकर आक्रोश दिखा। कई यात्री विमान की सही जानकारी के लिए परिसर में दौड़ लगाते रहे। उधर बाबतपुर एयरपोर्ट के अप्रेन पर ही विमान खड़ा कर दिया गया। इस दौरान यात्री विमान में बैठे रहे, जिसे लेकर एयरलाइंस के प्रति नाराजगी जाहिर की और हंगामा करने लगे।इस पर एयरलाइंस द्वारा तत्काल सभी यात्रियों को बिस्कुट और पानी दिया गया। इसके बाद यात्री शांत हुये। एयरपोर्ट के अधिकारियों ने बताया कि पटना में मौसम खराब होने के कारण दृश्यता सामान्य से कम थी, इस वजह से विमान डाइवर्ट हुए थे। मौसम साफ होने के बाद तीनों विमान शाम 6:00 बजे के बाद पटना के लिए रवाना हो गए। डॉ नरसिंह राम /28अप्रैल25