पेरिस,(ईएमएस)। यूरोप के अनेक देशों जिनमें स्पेन, पुर्तगाल और फ्रांस शामिल है में शनिवार को बड़े पैमाने पर बिजली गुल होने से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। इस अचानक हुई बिजली कटौती ने इन देशों की राजधानियों सहित कई प्रमुख शहरों की ट्रेन, यातायात व्यवस्था से लेकर मोबाइल नेटवर्क तक को बुरी तरह प्रभावित कर दिया। इस संबंध में स्पेन की सरकारी बिजली कंपनी रेड इलेक्ट्रिका का कहना था, कि वह बिजली आपूर्ति बहाल करने के लिए सभी संसाधनों का इस्तेमाल कर रही है और इस ब्लैकआउट के कारणों का विश्लेषण भी किया जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कंपनी ने कहा है, कि वह समस्या के समाधान के लिए तेजी से काम कर रही है। ट्रेनें रुकीं, टूर्नामेंट ठप स्पेन की राष्ट्रीय रेलवे कंपनी रेनफे ने पुष्टि की कि स्थानीय समयानुसार दोपहर 12:30 बजे देशभर में विद्युत ग्रिड कट गया। इसके चलते देशभर में ट्रेन सेवाएं बाधित हुईं और स्टेशन पर खड़ी ट्रेनें आगे नहीं बढ़ सकीं। बिजली कटौती का असर मैड्रिड ओपन टेनिस टूर्नामेंट पर भी पड़ा। स्कोरबोर्ड और कोर्ट कैमरे बंद हो जाने के कारण ब्रिटिश टेनिस खिलाड़ी जैकब फर्नले सहित कई खिलाड़ियों को कोर्ट छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा। स्थानीय मीडिया के मुताबिक इस दौरान देश की संसद, न्यूज़रूम और मेट्रो स्टेशनों में अंधेरा छाया रहा। पुर्तगाल में भी हड़कंप पुर्तगाल में भी बिजली कट होने का व्यापक असर देखने को मिला है। 1.06 करोड़ की आबादी वाले इस देश की राजधानी लिस्बन सहित उत्तरी और दक्षिणी हिस्सों में बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। पुर्तगाली मीडिया के अनुसार, डिस्ट्रीब्यूटर कंपनी ई-रेडेस ने कहा कि यूरोपीय बिजली प्रणाली में समस्या के चलते नेटवर्क को स्थिर बनाने के लिए कुछ क्षेत्रों में जानबूझकर बिजली काटनी पड़ी। बिजली सप्लाई बंद होने से लिस्बन की मेट्रो सेवाएं रुक गईं और शहर भर में ट्रैफिक लाइटें बंद हो गईं, जिससे सड़कों पर भारी अव्यवस्था फैल गई। मोबाइल नेटवर्क भी बुरी तरह प्रभावित हुआ, जिससे संचार व्यवस्था ठप हो गई। फ्रांस के कुछ शहर भी हुए प्रभावित रिपोर्ट्स के मुताबिक, फ्रांस के कुछ शहर भी इस क्षेत्रीय ब्लैकआउट से प्रभावित हुए हैं। हालांकि फ्रांसीसी अधिकारियों ने अब तक इस पर कोई विस्तृत और आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है। वहीं दूसरी तरफ स्पेन और पुर्तगाल की विद्युत कंपनियों ने स्थिति सामान्य करने के प्रयास तेज कर दिए हैं। हिदायत/ईएमएस 28अप्रैल25