हाजीपुर, (ईएमएस)। ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर उनकी सुविधा हेतु खगड़िया-मानसी-सिमरी बख्तियारपुर के रास्ते बरौनी और सहरसा के मध्य दिनांक 01 मई से सप्ताह में छः दिन एक स्पेशल ट्रेन 05222/05221 का परिचालन किया जायेगा। इस स्पेशल का परिचालन गाड़ी सं. 19484/19483 बरौनी-अहमदाबाद-बरौनी एक्सप्रेस के रेक का उपयोग करते हुए किया जायेगा अर्थात् इस स्पेशल में द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी के 02, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 05, तृतीय वातानुकूलित इकानोमी श्रेणी के 02, शयनयान श्रेणी के 06 एवं साधारण श्रेणी के 04 कोच होंगे। पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार गाड़ी सं. 05222 बरौनी-सहरसा स्पेशल दिनांक 01.05.2025 से 31.07.2025 तक सप्ताह में छः दिन (शुक्रवार को छोड़कर) बरौनी से 18.40 बजे खुलकर, 18.58 बजे बेगुसराय, 19.35 बजे खगड़िया, 20.08 बजे मानसी, 20.38 बजे सिमरी बख्तियारपुर रूकते हुए 21.00 बजे सहरसा पहुंचेगी। इसी तरह गाड़ी सं. 05221 सहरसा-बरौनी स्पेशल दिनांक 02.05.2025 से 01.08.2025 तक सप्ताह में छः दिन (शनिवार को छोड़कर) सहरसा से 16.40 बजे खुलकर 16.58 बजे सिमरी बख्तियारपुर, 17.55 बजे मानसी, 18.07 बजे खगड़िया, 18.42 बजे बेगुसराय रूकते हुए 19.25 बजे बरौनी पहुंचेगी। संतोष झा- २८ अप्रैल/२०२५/ईएमएस