राज्य
28-Apr-2025


लखनऊ (ईएमएस)। राजधानी लखनऊ में रविवार रात लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर तेज रफ्तार पिकअप ने स्कूटी में टक्कर मार दी। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। जबकि महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि स्कूटी के परखच्चे उड़ गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली है। हादसा काकोरी थाना क्षेत्र के लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर गहलवारा अंडरपास सर्विस लेन पर हुआ। रेवरी टोल प्लाजा चौकी प्रभारी धीरज भारद्वाज ने बताया कि काकोरी नगर पंचायत की रहने वाली संतोषी सर्विस लेन पर ढाबा चलाती हैं। वह रात करीब 8ः30 बजे अपने पति सुशील (44) एवं मीरखेड़ा गांव निवासी रिश्तेदार सुरेश के साथ ढाबा बंद करके स्कूटी से घर जा रही थीं। इसी समय गहलवारा अंडरपास के पास तेज रफ्तार पिकअप ने स्कूटी में टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद तीनों उछलकर दूर जा गिरे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों को ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया। यहां सुशील और सुरेश की मौत हो गई। जबकि, संतोषी को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। सुशील के परिवार में पत्नी संतोषी के अलावा दूसरी पत्नी और तीन बेटियां व एक बेटा है। पुलिस ने पिकअप को कब्जे में ले लिया है। हालांकि, चालक मौके से भाग निकला। जितेन्द्र 28 अप्रैल 2025