कानपुर (ईएमएस)। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए हादसे में कानपुर में रहने वाले शुभम द्विवेदी की गोलियां मारकर आंतकियों ने हत्या कर दी थी। घटना के बाद से ही लगातार शुभम के परिजनों से नेतागण मिलकर उन्हें सांत्वना दे रहे है। 30 अप्रैल को लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष व कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पहलगाम हमले में मृतक शुभम द्विवेदी के हाथीपुर स्थित घर जाएंगे। परिजनों से मुलाकात कर श्रदांजलि अर्पित करेंगे। इसके साथ ही वह सरकार के सामने मांगे भी रखेंगे। उधर, राहुल गांधी के शहर आगमन को लेकर पुलिस-प्रशान भी अलर्ट हो गया। राहुल गांधी रायबरेली से होते हुए कानपुर पहुंचेंगे। वे चकेरी एयरपोर्ट पर शाम करीब सवा चार बजे स्पेशल फ्लाइट से लैंड करेंगे। एयरपोर्ट पर वे कांग्रेस पदाधिकारियों से मुलाकात करेंगे। करीब पांच बजे शुभम के घर पहुंचेंगे। वे यहां करीब साढ़े पांच बजे तक रुकेंगे। इसके बाद सीधे चकेरी एयरपोर्ट से दिल्ली के उड़ान भरेंगे। जितेन्द्र 28 अप्रैल 2025