उज्जैन (ईएमएस)। अखिल भारतीय पोस्टल एवं आर एम एस पेंशनर्स एसोसिएशन शाखा उज्जैन का सातवां अधिवेशन स्थानीय सांदीपनी गार्डन में संपन्न हुआ अधिवेशन के मुख्य अतिथि पी सी जैन अध्यक्ष मध्य प्रदेश प्रमंडल एवं बी पी शास्त्री गणक महासचिव पेंशनर्स एसोसिएशन, प्रवीण श्रीवास्तव सहायक डाक निदेशक इंदौर प्रकाश दुबे पूर्व अधीक्षक रेल डाक सेवा इंदौर अनिल शर्मा मुख्य पोस्ट मास्टर उज्जैन ईश्वर लाल पुरोहित अध्यक्ष रतलाम, सी एल सारस्वत अध्यक्ष इंदौर के आतिथ्य में संपन्न हुआ प्रारंभ में अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित किया अधिवेशन में अतिथियों द्वारा आठवें वेतनमान की विसंगति पर चर्चा की गई नवीन कार्यकारिणी का गठन सर्वसम्मति से किया गया जिसमें अध्यक्ष श्यामलाल स्वर्णकार, सचिव सुरेश चंद्र दुबे दादू, कोषाध्यक्ष आनंद राव को मनोनीत किया गया अधिवेशन में पहलगाम में हुए हमले में मारे गए निर्दोष पर्यटकों एवं अधिवेशन के एक साल में दिवंगतों को मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई इस अवसर पर मनोहर राव जाधव, दीपक मोरे, बन्नेसिंह ठाकुर, नीरा मुखर्जी, नीलम माखीजानी, मोदी राम मांडू, हीरालाल शर्मा आदि मौजूद रहे ईएमएस / 28/04/2025