28-Apr-2025
...


उज्जैन (ईएमएस)। प्रभु प्रेमी संघ परिवार उज्जैन द्वारा कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए भारतीय पर्यटकों की निर्मम हत्या की भर्त्सना करते हुए भारत के प्रधानमंत्री जी से मांग की गई कि ऐसे खूनी दरिंदों को कठोर सजा मिलना चाहिए प्रभु प्रेमी संघ परिवार उज्जैन इकाई के अध्यक्ष अजय पांडे जी की अध्यक्षता में राम जानकी मंदिर नील गंगा पर दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा के लिए श्रद्धांजलि अर्पित की गई इस अवसर प्रभु प्रेमी संघ के गुरु भाई बहिन उपस्थित रहे जिसमें सुभाष दुबे, जगदीश राठौर, नितेश बत्रा ,इंदर सिंह गोयल ,वीरेंद्र शर्मा, धर्मेंद्र सोलंकी ,कैलाश जाट ,राहुल राठौर विनय परमार, जगदीश शर्मा, विकास भावसार, नितिन राठौर, नितिन जोशी , आशिष शर्मा,महिला विगं श्रीमती अर्चना पांडे, हेमा कसेरिय, सुनीता परमार, प्रिया परमार, रानी राठौर, विनीता राठोर ,चांदनी गोयल, मीना जोशी, रचना चौहान ,उमा चौरसिया कुसुम शर्मा ,लता शर्मा ,सुदर्शन बैरागी, शुभांगी शर्मा, आदि मोजूद रहे कार्यक्रम का सचांलन पं रितेश रावल ने किया यह जानकारी प्रभु प्रेमी सघं परिवार के सदस्य विरेंद्र शर्मा ने दी ईएमएस / 28/04/2025