- पहलगाम हमले के बाद उल्हासनगर पुलिस अलर्ट मोड पर उल्हासनगर, (ईएमएस)। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद जहां पूरे देश में सुरक्षा एजेंसियों ने अपनी सतर्कता बढ़ा दी है, वहीं उल्हासनगर शहर से चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है। पुलिस जांच में पता चला है कि 17 पाकिस्तानी नागरिक अल्पकालिक वीजा पर उल्हासनगर में रह रहे हैं। परिमंडल चार के पुलिस उपायुक्त सचिन गोरे के मार्गदर्शन में चलाए गए तलाशी अभियान के दौरान यह खुलासा हुआ है जिससे शहर में सुरक्षा व्यवस्था के लिए नई चुनौती खड़ी हो गई है। वहीं पुलिस प्रशासन ने युद्ध स्तर पर कार्रवाई करते हुए इन नागरिकों को 28 अप्रैल 2025 तक भारत छोड़ने का आदेश दिया है। आपको बता दें कि बीते 22 अप्रैल को पहलगाम में भीषण आतंकवादी हमले के मद्देनजर देशभर में सुरक्षा एजेंसियों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। इस संबंध में उल्हासनगर जोन 4 के पुलिस उपायुक्त सचिन गोरे के मार्गदर्शन में पुलिस ने उल्हासनगर, विट्ठलवाड़ी, अंबरनाथ और बदलापुर चारों शहरों में विशेष तलाशी अभियान चलाया। इस अभियान का उद्देश्य अनधिकृत विदेशी नागरिकों, अल्पावधि वीजा पर देश में रह रहे विदेशी नागरिकों और संदिग्ध रूप से काम करने वाले व्यक्तियों की तलाश करना था। पुलिस उपायुक्त (जोन 4) सचिन गोरे के नेतृत्व में किए गए निरीक्षण के दौरान यह बात सामने आई है कि अकेले उल्हासनगर शहर में 17 पाकिस्तानी नागरिक अल्पावधि वीजा पर रह रहे हैं। यह भी पाया गया है कि उनमें से कुछ के निवास में अनियमितताएं हैं। इसके चलते प्रशासन ने तत्काल कदम उठाते हुए सभी 17 नागरिकों को 28 अप्रैल तक भारत से वापस लौटने के स्पष्ट आदेश दिए हैं। अंबरनाथ और बदलापुर में निरीक्षण के दौरान कोई भी पाकिस्तानी नागरिक नहीं मिला। हालांकि, उल्हासनगर में एक ही समय में इतनी बड़ी संख्या में पाकिस्तानी नागरिकों के रहने का पता चलने के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने अपनी सतर्कता बढ़ा दी है। पुलिस उपायुक्त सचिन गोरे द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, अल्पकालिक वीजा पर आए नागरिकों को निर्धारित अवधि के भीतर वापस लौटना अनिवार्य है। नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही, उल्हासनगर शहर में किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए पुलिस विभाग ने कड़ी सुरक्षा बढ़ा दी है। साथ ही, पुलिस प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे अपने क्षेत्र में किसी भी संदिग्ध व्यक्ति के पाए जाने या उन्हें चलते-फिरते किसी भी तरह का संदेह होने पर तुरंत पुलिस को सूचित करें, ताकि सुरक्षा में कोई व्यवधान न हो। फिलहाल, इस संबंध में उल्हासनगर शहर में अत्यधिक सतर्कता बरती जा रही है और पुलिस व्यवस्था दिन-रात अलर्ट मोड पर काम कर रही है। - देश की सुरक्षा के मामले में किसी भी तरह का समझौता स्वीकार नहीं- पुलिस उपायुक्त उल्हासनगर परिमंडल चार के पुलिस उपायुक्त सचिन गोरे ने कहा कि देश की सुरक्षा के मामले में किसी भी तरह का समझौता स्वीकार नहीं किया जाएगा। उल्हासनगर में 17 पाकिस्तानी नागरिकों के अल्पावधि वीजा पर रहने की बात सामने आने के बाद तत्काल सख्त कदम उठाए गए हैं। सभी संबंधित नागरिकों को 28 अप्रैल तक देश छोड़ने का आदेश दिया गया है। यदि कोई संदिग्ध गतिविधि या वीजा शर्तों का उल्लंघन पाया जाता है तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। नागरिकों को चाहिए कि वे अपने क्षेत्र में किसी भी संदिग्ध गतिविधि को देखते ही तत्काल पुलिस को सूचित करें, ताकि शहर की शांति और सुरक्षा बरकरार रहे। संतोष झा- २८ अप्रैल/२०२५/ईएमएस