सेंसेक्स 1005 , निफ्टी 289 अंक ऊपर आया मुंबई (ईएमएस)। भारतीय शेयर बाजार सोमवार को बढ़त पर बंद हुआ। सप्ताह के पहले ही कारोबारी दिन दुनिया भर के बाजारों से मिले अच्छे संकेतों के साथ ही खरीददारी हावी रहने से बाजार ऊपर आया है। दिन भर के कारोबार के बाद 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 1,005 अंक करीब 1.27 फीसदी ऊपर आकर 80,218 और 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 289 अंक तकरीबन 1.20 फीसदी उछलकर 24,328 पर बंद हुआ। कारोबारी सत्र में हर क्षेत्र में खरीदारी हावी रही। लार्जकैप के साथ मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में भी खरीदारी का माहौल रहा। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 870 अंक करीब 1.62 फीसदी बढ़कर 54,440 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 129 अंक बढ़कर 0.78 फीसदी की बढ़त के साथ 16,676 पर बंद हुआ। आईटी क्षेत्र को छोड़कर करीब सभी इंडेक्स में खरीदारी हावी रही। वाहन, पीएसयू बैंक, फार्मा, मेटल, रियल्टी, उर्जा और इन्फ्रा शेयर सबसे ज्यादा ऊपर आये। सन फार्मा, टाटा स्टील, एसबीआई, एक्सिस बैंक, एमएंडएम, एलएंडटी, टाटा मोटर्स, आईसीआईसीआई बैंक, अदाणी पोर्ट्स और कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर लाभ में रहे। वहीं एचसीएल टेक, अल्ट्राटेक सीमेंट, एचयूएल, इटरनल (जोमैटो), नेस्ले और टीसीएसके शेयर गिरे। सभी शेयरों में से ज्यादा शेयर लाल निशान में बंद हुए। कारोबार के अंत में बीएसई पर 1,958 शेयर लाभ के साथ ही उछले जबकि 2,038 शेयर गिरे। जबकि 183 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। निफ्टी में रिकवरी देखने को मिली है और से शीर्ष स्तर के करीब बंद हुआ। इससे पहले आज सुबह सेंसेक्स और निफ्टी 50 तेजी के साथ खुले। सेंसेक्स 100 से ज्यादा अंक चढ़कर 79,343.63 पर खुला। खुलते ही इसमें तेजी देखी गई। सुबह शुरुआत में सेंसेक्स 327.74 अंक चढ़कर 79,540.27 पर था। इसी नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी-50 भी मजबूती के साथ 24,152.20 अंक पर खुला। सुबह यह 77.70 अंक की बढ़त लेकर 24,117.05 पर कारोबार कर रहा था। शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुए थे। वहीं एशियाई बाजारों में तेजी देखी गई। एमएससीआई एशिया पैसिफिक इंडेक्स (जापान को छोड़कर) 0.1 फीसदी बढ़ा। जापान का निक्केई 225 इंडेक्स 0.82 फीसदी और टॉपिक्स 1.11 फीसदी चढ़ा। साउथ कोरिया का कोस्पी 0.32 फीसदी बढ़ा। निवेशक चीन से संभावित आर्थिक प्रोत्साहन उपायों और अमेरिका-चीन व्यापार वार्ता के घटनाक्रम पर नजर रखे हुए हैं। अमेरिकी बाजार शुक्रवार को बढ़त के साथ बंद हुए। अमेरिका-चीन व्यापार विवाद में नरमी के संकेतों से निवेशकों में भरोसा बढ़ा। डाउ जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज 20.10 अंक की बढ़त के साथ 40,113.50 पर बंद हुआ। एसएंडपी 500 इंडेक्स 40.44 अंक चढ़कर 5,525.21 पर रहा। नैस्डैक कंपोजिट 216.90 अंक उछलकर 17,382.94 पर बंद हुआ। गिरजा/ईएमएस 28 अप्रैल 2025