28-Apr-2025
...


महासमुंद(ईएमएस)। जिले के बसना थाना क्षेत्र के ग्राम पररापाट में पारिवारिक विवाद ने एक भयावह मोड़ ले लिया, जब एक पिता ने टंगिया से हमला कर अपने 19 वर्षीय बेटे की हत्या कर दी। घटना की सूचना मिलते ही बसना पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार, धरमदास मानिकपुरी और उसके पुत्र कमलदास मानिकपुरी के बीच बीती रात किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। विवाद इतना बढ़ गया कि गुस्से में आकर धरमदास ने टंगिया से अपने बेटे पर वार कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी पिता को हिरासत में ले लिया है और पूछताछ जारी है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि नशे की लत इस विवाद का मुख्य कारण बनी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई जारी है। सत्यप्रकाश(ईएमएस)28 अप्रैल 2025