रायपुर(ईएमएस)। राजधानी के गुरुद्वारा गोविंद नगर में सिख समाज द्वारा पहलगाम आतंकी हमले में असमय निधन हुए पर्यटकों की आत्मा की शांति के लिए एक श्रद्धांजलि सभा और अंतिम अरदास का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम पंडरी रायपुर के गुरुद्वारा गोविंद नगर पुराना बस स्टैंड के पास हुआ। सभा के दौरान स्त्री सत्संग ने सुखमणि साहिब का पाठ किया, इसके बाद हजूरी रागी जत्थे के भाई साहब सिंह, चरणजीत सिंह और अमित सिंह ने वैराग्य मय कीर्तन और आनंद साहिब का पाठ किया। गुरुद्वारे के हेड ग्रंथी ज्ञानी हरमिंदर सिंह ने इस हमले में मारे गए लोगों की आत्मा की शांति के लिए अंतिम अरदास की। इस हमले में रायपुर के दिनेश मीरानिया और उनके परिवार की भी अरदास की गई। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष अमरजीत सिंह छाबड़ा ने इसे आतंकवादियों की कायराना हरकत बताया और कहा कि यह घटना देश के इतिहास में पर्यटकों की हत्या का पहला मामला है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस हत्याकांड का कड़ा जवाब देने की अपील की। सिंधी समाज के प्रदेश अध्यक्ष महेश दरयानी ने भी इस हमले की कड़ी निंदा करते हुए इसे धर्म विरोधी गतिविधि बताया और कहा कि आतंकवादियों की यह हरकत माफी के लायक नहीं है। बाबा बुड्ढा जी साहिब गुरुद्वारा के दिलेर सिंह रंधावा ने मृतकों के प्रति संवेदना व्यक्त की और कहा कि इस दुख की घड़ी में हम उनके परिवारों के साथ हैं। गुरुद्वारा गोविंद नगर के समाजसेवी परविंदर सिंह भाटिया और स्त्री सत्संग की अमरजीत कौर घई ने भी इस कृत्य की निंदा की और कहा कि इन आतंकवादियों ने निर्दोष परिवारों को हमेशा के लिए दुख दिया है। छत्तीसगढ़ सिख समाज के प्रदेश अध्यक्ष सुखबीर सिंह सिंघोत्रा ने इसे काले दिन के रूप में बताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पाकिस्तान को सख्त संदेश भेजने की मांग की। उन्होंने कहा कि आतंकवादियों की कायरता का बदला लिया जाना चाहिए। इस कार्यक्रम का संचालन सरदार मनमोहन सिंह सैलानी ने किया और आतंकवाद के खिलाफ अपने श्लोकों के माध्यम से आतंकवादियों के अंत की भविष्यवाणी की। गुरुद्वारा गोविंद नगर और छत्तीसगढ़ सिख समाज द्वारा आयोजित इस श्रद्धांजलि सभा में कई गणमान्य नेता और समाज के लोग शामिल हुए। सत्यप्रकाश(ईएमएस)28 अप्रैल 2025