28-Apr-2025
...


एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तारी के प्रयास मे जुटी पुलिस भोपाल(ईएमएस)। पुराने भोपाल के मध्य विधान सभा से कॉग्रेस विधायक आरिफ मसूद को सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी दिये जाने का मामला सामने आया है। सोशल मीडिया पर पोस्ट करने वाले आरोपी सचिन सूर्यवंशी ने पोस्ट में लिखा- मैं आरिफ मसूद को जान से मारूंगा, लेकिन मेरी जमानत की जिम्मेदारी कौन लेगा। मामले में मसूद समर्थक और पूर्व पार्षद मेवालाल ने इसकी शिकायत पुलिस से करते हुए बताया की आरोपी की पोस्ट का स्क्रीनशॉट उन्हें वॉट्सऐप पर मिला था। जो उनके दोस्त दीपक जाधव ने उन्हें भेजा था। पुलिस ने मेवालाल की शिकायत पर सोशल मीडिया पर पोस्ट करने वाले सचिन सूर्यवंशी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर शाहजहांनाबाद पुलिस उसकी गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है। पुलिस जांच में पता चला है, पोस्ट करने वाला सचिन कोलार इलाके का रहने वाला है। उसके स्थानीय विधायक के साथ भी कई फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है। जुनेद / 28 अप्रैल