28-Apr-2025
...


विपक्षी पार्टियो ने सरकार पर बोला हमला - बांटने काटने की फितरत में कभी किसी का भला नहीं किया-जीतू पटवारी -जाहिलो की इतनी हिम्मत सिर्फ इसलिए क्योंकि पुलिस वाला मुसलमान था- सुप्रिया श्रीनेत भोपाल(ईएमएस)। भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात शराब पीने से रोकने पर आरोपी युवकों ने जीआरपी जवान को पुलिस की जीप में ही जमकर पीटा। आरोपियो ने जवान की वर्दी फाड़ी और गालीगलौज की। इतना ही नहीं आरोपी ने धार्मिक आधार पर आपत्तिजनक टिप्पणियां भी कीं। इस मामले में भोपाल से लेकर दिल्ली तक राजनीतिक उबाल आ गया है। पीसीसी चीफ जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार से लेकर युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु चिब, कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत सहित तमाम विपक्षी नेता घटना को लेकर मप्र की कानून व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं। घटना को लेकर एमपी कांग्रेस ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा है, “कि मोहन यादव जी अपने गृहमंत्री से पूछ कर सर्कुलर जारी कर दीजिए, प्रदेश में कितनी बार पुलिस की पिटाई आपके लिए अंसज्ञेय अपराध रहेगी। राजधानी के रानी कमलावती स्टेशन पर पुलिस की शराबी द्वारा पिटाई आपकी और पूरी सरकार की बेशर्मी और अक्षमता का आईना है, पुलिस के स्वाभिमान को भाजपा सरकार ने रसातल में भेज दिया है।“ वहीं युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु चिब ने एक्स पर लिखा- भोपाल रेलवे स्टेशन के बाहर गाड़ी में दारू पी रहे गुंडों ने जब कॉन्स्टेबल दौलत खान पर हमला किया, तो साथी कॉन्स्टेबल कमल को कहा तुम हिंदू भाई हो, हट जाओ। शिवराज-मोदी राज ने प्रदेश में कानून नहीं, धर्म की पहचान को जिंदा किया है। गुंडे खुलेआम पुलिस पर हमला कर रहे हैं और सरकार तमाशा देख रही है। ये डबल इंजन नहीं, डबल स्टैंडर्ड की सरकार है। पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने सरकार पर हमलावर होते हुए कहा कि भोपाल रेलवे स्टेशन पर शराबी युवकों ने जीआरपी जवान की पिटाई कर उसकी वर्दी फाड़ दी। आरोपी ने धार्मिक आधार पर आपत्तिजनक टिप्पणियां भी की। एमपी बीजेपी के शासन में नशे के साथ नफरत भी बढ़ रही है, जबकि बांटने-काटने की फितरत ने कभी किसी का भला नहीं किया। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार ने कहा की “रानी कमलापति स्टेशन पर पुलिस कर्मियों को शराबियों ने पीटकर बेइज्जत किया और सरकार मूक दर्शक बनी रही। इससे साबित होता है, कि सरकार ने कानून व्यवस्था को बर्बाद कर दिया है। पुलिसकर्मी अपमानित हो रहे हैं, अपराधी खुलेआम हंस रहे हैं, क्या यही डबल इंजन सरकार की हकीकत।“ कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि “यह हाल है इस देश का जिन गुंडो की पुलिस को देखकर रुह कांपना चाहिए वह एक पुलिस वाले को पीट रहे हैं, इन जाहिलो की इतनी हिम्मत सिर्फ इसलिए क्योंकि पुलिस वाला मुसलमान था।“ समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता यश भारतीय ने एक्स पर एमपी डीजीपी को अपना संदेश पोस्ट कर लिखा है, “लगातार पुलिस बल का बल जो लोग कमजोर कर रहे है] उन लोगों पर कड़ी कार्यवाही करने की आवश्यकता है। अगर प्रदेश में ऐसे ही वर्दी फाड़ी जाएगी, वर्दी पीटी जाएगी तो प्रदेश का नागरिक अपने आपको कैसे सुरक्षित महसूस करेगा, इसको आतंकवाद कि श्रेणी में रख ऐसे लोगों को आतंकवादी घोषित करें जो हमारी सुरक्षा में लगे सुरक्षाकर्मियों पर हमला करते है। आप भी वर्दी पहनते है ऐसे हालातों में कही यह हुड़दंगी आपकी वर्दी तक न पहुंच जाएं। बहुत गंभीर विषय है ऐसा प्रतीत होता है, संघी विचार,सरकार, सत्ताधारी दल द्वारा इन्हें प्रोत्साहित किया गया है। मामले को तूल पकड़ता देख रेलवे ने ट्वीट कर घटना में एफआईआर दर्ज होने और एक आरोपी के गिरफ्तार किये जाने की जानकारी दी है। जुनेद / 28 अप्रैल