28-Apr-2025
...


इंदौर, भोपाल, रीवा और मंदसौर में कई ठिकानो पर दबिश -ट्रेजरी चालान में जालसाजी, हेराफेरी कर करोड़ो का राजस्व नुकसान पहुंचाने के आरोप भोपाल(ईएमएस)। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सोमवार को बड़ी कार्यवाही करते हुए एमपी के इंदौर, भोपाल, रीवा और मंदसौर में शराब कारोबारियों के कई ठिकानों पर एक साथ छापामार कार्यवाही की हैं। जानकारी के मुताबिक इंदौर में अलग-अलग शराब कारोबारियों के 18, भोपाल में 1 सहित जबलपुर और मंदसौर में भी शराब व्यापारियों के ठिकानों पर सर्चिंग की जा रही है। खबर लिखे जाने तक सर्चिंग की कार्यवाही को लेकर ईडी की ओर से अधिकृत तौर पर कोई जानकारी नहीं दी गई है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक इंदौर में शराब ठेकेदार अविनाश और विजय श्रीवास्तव, राकेश जायसवाल, योगेंद्र जायसवाल, राहुल चौकसे, सूर्यप्रकाश अरोरा, गोपाल शिवहरे, लवकुश और प्रदीप जायसवाल के ठिकानों पर छापे पड़े हैं। बसंत बिहार कॉलोनी, तुलसी नगर और महालक्ष्मी नगर में और मंदसौर में जनता कॉलोनी स्थित शराब कारोबारी बंटी त्रिवेदी के मकान पर ईडी की टीमें सर्चिंग कर रही है। जानकारी के अनुसार इंदौर जिला आबकारी अधिकारी कार्यालय में साल 2015 से 2018 के बीच सरकारी गोदाम से शराब लेने के लिए इस्तेमाल 194 बैंक चालानों में गड़बड़ी सामने आई थी। हजारों के बैंक चालानों को लाखों रुपए का बनाकर गोदामों से उतनी ही शराब उठाई गई। फिर इसे ठेकेदारों ने अपनी सरकारी शराब दुकान से बेचा। शिकायत मिलने पर ईडी ने साल 2024 में शराब ठेकेदारों के खिलाफ दर्ज एफआईआर के आधार पर मामले की जांच शुरू की है। इसमें ट्रेजरी चालान में जालसाजी और हेराफेरी करके सरकार को 49 करोड़ से ज्यादा का राजस्व नुकसान पहुंचाने और वित्त वर्ष 2015-16 से 2017-18 तक शराब अधिग्रहण के लिए अवैध रूप से अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) हासिल करने का आरोप है। जुनेद / 28 अप्रैल