राष्ट्रीय
28-Apr-2025


इस मंदिर के मंहत ने दिया बड़ा बयान नौशेरा,(ईएमएस)। पहलगाम की बैसरन घाटी में हिंदू पर्यटकों के नरसंहार के बाद देश में गम, गुस्‍से और आक्रोश का माहौल है। हर ओर से बदला लेने की आवाज उठने लगी है। अब भारत-पाकिस्‍तान बॉर्डर पर स्थित आखिरी राम मंदिर के महंत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर बड़ी बात कही है। मंदिर के महंत ने कहा कि पीएम मोदी ने पाकिस्‍तानी आतंकवादियों को खत्‍म करने के लिए अवतार‍ लिया है। नौशेरा में ठाकुर रामद्वारा मंदिर स्थित है। यह कंटीली तारों और सेना की चौकियों के बीच बना है। देश विभाजन के बाद 50 साल तक इस मंदिर के फाटक बंद रहे थे। मंदिर के महंत ने कहा कि जिस तरह भगवान राम ने राक्षसों का वध करने के लिए अवतार लिया था, ठीक उसी तरह पीएम मोदी ने भी पाकिस्तानी आतंकियों के खात्मे के लिए अवतार लिया है। उन्‍होंने कहा कि हमें यकीन है कि प्रधानमंत्री मोदी पहलगाम में हुए दर्द भरे हमले का बदला जरूर लेने वाले है। साल 1947, 1962, 1965, 1971 की लड़ाई और साल 1999 के बाद हुई फायरिंग (सीजफायर उल्‍लंघन) के बाद मंदिर में पूजा-अर्चना बंद कर दी गई थी। करीब 50 साल के बाद साल 2008 में मंदिर का पुनर्निर्माण हुआ। न पहले की लड़ाई में मंदिर को आंच आई थी और न ही साल 2008 के बाद राम मंदिर को कोई नुकसान हुआ। चौंकाने वाली बात यह है कि मंदिर के करीब लाइव बॉम्ब और फायरिंग पाकिस्तान की ओर से लगातार होती थी। नौशेरा में भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर बने मंदिर पर मोबाइल टावर भी पाकिस्तान के आते हैं। मतलब पाकिस्‍तानी मोबाइल कनेक्‍शन मंदिर के पास मौजूद रहता है। गांववाले भगवान राम के भरोसे ही रहते हैं। बता दें कि पहलगाम अटैक के बाद भारत और पाकिस्‍तान के बीच माहौल काफी तनावपूर्ण हो चुका है। आशीष दुबे / 28 अप्रैल 2025