मुंबई (ईएमएस)। शेयर बाजार हर सप्ताह शनिवार और रविवार को बंद रहता है, लेकिन इस सप्ताह यह तीन दिन बंद रहेगा। हर सरकारी छुट्टी पर शेयर बाजार बंद रहता है, लेकिन इस बार 29 अप्रैल से 4 मई के बीच शेयर बाजार में तीन दिन बंद रहेगा। शेयर बाजार के अवकाश बैंकों व अन्य सरकारी छुट्टियों से अलग होते हैं। लिहाजा स्टॉक एक्सचेंज पर ट्रेडिंग केवल विशेष परिस्थितियों में ही बंद होती है। इस सप्ताह बाजार में शनिवार और रविववार को अवकाश रहेगा, 1 मई यानी गुरुवार को भी स्टॉक मार्केट में अवकाश रहेगा। दरअसल, 1 मई को ही महाराष्ट्र दिवस मनाया जा रहा है। साल 1960 में ही महाराष्ट्र राज्य की स्थापना हुई थी। लिहाजा 1 मई को ही महाराष्ट्र और मजदूर दिवस भी मनाया जाता है। इस वजह से 1 मई को बाजार बंद रहेगा। शेयर बाजार इस साल अक्षय तृतीया के मौके पर भी खुला रहेगा। 30 अप्रैल को अक्षय तृतीया का त्यौहार मनेगा। साल 2025 में अभी तक शेयर बाजार कुल 6 दिन बंद रहे। 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के मौके पर, 14 मार्च को होली के उपलक्ष्य में बाजार बंद रहा। 31 मार्च को ईद के मौके पर भी शेयर बाजार में ट्रेडिंग नहीं हुई। महावीर जयंती के मौके पर 10 अप्रैल को भी बाजार में ट्रेडिंग नहीं की गई, जबकि 14 अप्रैल को बाबा साहब अंबेडकर जयंती पर भी शेयर बाजार बंद रहेगा। 18 अप्रैल को गुड फ्राइडे के मौके पर भी शेयर बाजार बंद रहा। आशीष दुबे / 28 अप्रैल 2025