28-Apr-2025
...


* विधायक मद 2024-25 से 11 लाख रुपए की दी थी स्वीकृति * समाज ने अभिनंदन कर जताया आभार कोरबा (ईएमएस) प्रदेश के वाणिज्य, उद्योग तथा श्रम मंत्री सह कोरबा नगर विधायक लखनलाल देवांगन ने क्षत्रिय राठौर समाज के डीडीएम रोड स्थित सामाजिक सामुदायिक भवन के आंतरिक विकास कार्यों-का फीता काटकर लोकार्पण किया। इसमें कुल 11 लाख रुपए की लागत आई है। कैबिनेट मंत्री श्री देवांगन ने इस अवसर पर कहा कि ट्रिपल इंजन सरकार के तहत कोरबा शहर के हर विकास कार्य को तेज गति और गुणवत्ता के साथ पूर्ण किया जा रहा है। शहर के वार्डों के साथ ही विभिन्न समाजों की मांगों के अनुरूप भी कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि क्षत्रिय राठौर समाज के सामुदायिक भवन के विकास हेतु विधायक मद 2024-25 से 11 लाख रुपए की राशि स्वीकृत की गई थी। उन्होंने कहा कि आज यह देखकर अत्यंत हर्ष हो रहा है कि इस विकास कार्य का लाभ समाज के सभी सदस्यों को मिलेगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता महापौर श्रीमती संजू देवी राजपूत ने की। उन्होंने समाज को बधाई और शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर एमआईसी सदस्य श्रीमती उर्वशी राठौर, प्रभादेवी राठौर, कोसाबाड़ी मंडल अध्यक्ष डॉ. राजेश राठौर, सुजीत राठौर, ओपी राठौर सहित समाज के अन्य गणमान्यजन उपस्थित थे। 28 अप्रैल / मित्तल