० फायरिंग और ब्लास्टिंग की खबरें बीजापुर(ईएमएस)। छत्तीसगढ़ और तेलंगाना की सीमा पर सुरक्षाबलों द्वारा नक्सलियों के खिलाफ चलाया जा रहा सर्च ऑपरेशन सातवें दिन भी लगातार जारी है। बीजापुर-तेलंगाना सीमा के विभिन्न दुर्गम इलाकों से फायरिंग और ब्लास्टिंग की खबरें सामने आ रही हैं। सूत्रों के मुताबिक, पेरमपल्ली और सेमलडोडी के पहाड़ी इलाकों में आज सुबह से रुक-रुक कर गोलीबारी की घटनाएं हो रही हैं। वहीं कर्रेगुट्टा और राजगुट्टा की पहाड़ियों पर सुरक्षाबलों ने पूरी मुस्तैदी से मोर्चा संभाल रखा है। इन इलाकों में नक्सल कमांडर हिडमा, देवा और दामोदर जैसे शीर्ष नक्सलियों के मौजूद होने की आशंका के चलते घेराबंदी कर सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार, दोनों ओर से रुक-रुक कर फायरिंग हो रही है, लेकिन सुरक्षाबल पूरी सतर्कता और रणनीति के साथ ऑपरेशन को अंजाम दे रहे हैं। अधिकारी किसी भी बड़े मुठभेड़ की संभावना को देखते हुए हर कदम फूंक-फूंक कर रख रहे हैं। सुरक्षाबलों का उद्देश्य इन दुर्दांत नक्सलियों को पकड़ना और क्षेत्र में शांति बहाल करना है। सत्यप्रकाश(ईएमएस)28 अप्रैल 2025