बलौदाबाजार(ईएमएस)। कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देशों के तहत जिले में अवैध बोर खनन के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी है। इसी सिलसिले में तहसील पलारी के ग्राम दतरेगी में बिना अनुमति के बोर खनन करते हुए पंचराम निषाद को पकड़ा गया। राजस्व विभाग की टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए बोर खनन कार्य को बंद कराया और खनन में उपयोग की जा रही बोर मशीन को जब्त कर लिया। सूचना के अनुसार, ग्राम दतरेगी में बिना किसी पूर्व अनुमति के बोर खनन कार्य चल रहा था, जिसे राजस्व विभाग की टीम ने रोक दिया। बोर मशीन बालाजी बोरवेल कंपनी की बताई गई है, जिसे बाद में गिधपुरी थाना में सुरक्षित रखा गया। कलेक्टर दीपक सोनी ने याद दिलाया कि जिले को आगामी 30 जून 2025 तक जलसंकटग्रस्त क्षेत्र घोषित किया गया है, जिसके तहत इस अवधि में बिना सक्षम अधिकारी की अनुमति के नया बोर खनन पूरी तरह से प्रतिबंधित है। सत्यप्रकाश(ईएमएस)28 अप्रैल 2025