रायपुर(ईएमएस)। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने एक पोस्ट के जरिए बस्तर क्षेत्र में नक्सलवाद के खात्मे की ओर बढ़ते कदमों पर विश्वास जताया है। उन्होंने कहा कि बस्तर अब शांति, समृद्धि और विकास की दिशा में बढ़ रहा है। सीएम साय ने अपने संदेश में लिखा कि बस्तर की धरती अब विश्वास और विकास की नई कहानी लिख रही है, और नक्सलवाद का डर धीरे-धीरे खत्म हो रहा है। उन्होंने कहा, आज बस्तर के लोग अपने गांवों में सुरक्षित महसूस कर रहे हैं, और उनके बच्चों के सपने बड़े हो रहे हैं। बस्तर में अब जीवन की हलचल फिर से महसूस हो रही है। यह सब एक मजबूत नेतृत्व और विश्वास की वजह से संभव हो रहा है। सीएम साय ने इस बदलाव को आदिवासी मुख्यमंत्री के नेतृत्व की सफलता बताया, जिन्होंने अपनी सरकार की योजनाओं के जरिए बस्तर के लोगों को सुरक्षा, सम्मान और समृद्धि का अहसास कराया। उन्होंने आगे कहा कि मार्च 2026 तक नक्सलवाद के खात्मे की यह उम्मीद पूरी होती दिख रही है, और बस्तर में अब गोली की आवाज नहीं, बल्कि किताबों के पन्नों की खड़खड़ाहट सुनाई दे रही है। बस्तर की हरियाली के साथ अब दिलों में भी हरियाली लौट आई है, और यह बदलाव एक नए भविष्य की ओर इशारा कर रहा है। सत्यप्रकाश(ईएमएस)28 अप्रैल 2025