28-Apr-2025


नई दिल्ली (ईएमएस)। जामिया मिल्लिया इस्लामिया में कश्मीरी छात्रा से छेड़छाड़ की घटना के विरोध में छात्र भड़क उठे। देर रात गेट नंबर आठ पर जुटे छात्रों ने जोरदार प्रदर्शन कर कड़ी कार्रवाई की मांग की। हालांकि घटना को लेकर विवि की ओर से फिलहाल कोई बयान जारी नहीं हुआ है। सूत्रों के मुताबिक घटना दोपहर बाद की है। आरोप है कि गेट नंबर आठ के पास से गुजर रही एक कश्मीरी छात्रा से मेवात निवासी कैंटीनकर्मी ने छेड़खानी कर दी। छात्रा ने इसकी शिकायत विवि प्रशासन से की। छात्रों का आरोप है कि शिकायत मिलने के बाद भी जामिआ प्रशासन ने आरोपित के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। विवि प्रशासन के इस रुख से छात्र आक्रोशित हो उठे और देररात गेट नंबर आठ पर जुटकर प्रदर्शन करने लगे। सूचना पर सुरक्षाकर्मियों के साथ ही जामिया नगर पुलिस भी मौके पर पहुंची। देररात तक छात्र नारेबाजी करते हुए आरोपित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करते रहे। जानकारी के मुताबिक विवि प्रशासन ने आरोपित को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है। अजीत झा /देवेन्द्र/नई दिल्ली/ईएमएस/28/अप्रैल/2025