नई दिल्ली (ईएमएस)। दिल्ली सरकार गोशालाओं को सर्वे कराने जा रही है। इससे सड़कों पर भटक रही गोवंशियों की परेशानी से निजात के लिए उपाय किए जा सकेंगे। साथ ही गोशालाओं के सही तरह से संचालन के लिए एक योजना भी शुरू की जाएगी। वहीं, रविवार को बवाना में ग्रामीण गौशाला की एक सभा में मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि उनके मंत्री और विधायक गाय को गौ माता मानते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि सड़कों पर घूमती गोवंशियों की दुर्दशा और कभी-कभी दुर्घटनाओं का शिकार होते देखना हमारे लिए बहुत दुख की बात है। कई लोग दूध निकालने के बाद उन्हें भोजन के लिए भटकने देते हैं। सड़कों पर एक भी गोवंशी को भटकते देखना असहनीय है। सरकार के साथ-साथ समाज के परोपकारी लोग गोवंशियों के लिए चारा और आश्रय जैसी सुविधाएं सुनिश्चित करने के लिए मौजूद हैं। अजीत झा /देवेन्द्र/नई दिल्ली/ईएमएस/28/अप्रैल/2025