28-Apr-2025


नई दिल्ली (ईएमएस)। राजधानी दिल्ली के रोहिणी सेक्टर-17 इलाके की झुग्गियों में रविवार दोपहर करीब 12 बजे अचानक आग लग गई, जिसमें दो बच्चे जिंदा जल गए। वहीं, करीब चार हजार लोग बेघर हो गए। हादसे में मरने वाले बच्चों की पहचान तीन वर्षीय सादिया और चार वर्षीय आलम के रूप में हुई है। आग लगने के बाद धुएं का गुब्बार दूर से ही दिखाई दे रहा था। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड कर्मी मौके पर पहुंचे, लेकिन आग की लपटें इतनी तेज थीं कि दमकल की 30 गाड़ियों को आग पर काबू पाने को करीब 4 घंटे तक कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। आग लगने के सही कारणों का फिलहाल खुलासा नहीं हो पाया है, लेकिन शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा रही है। इस हादसे में 28 वर्षीय शबुल शेख भी घायल हुआ है। आग लगने की यह घटना रोहिणी के सेक्टर 17 में श्रीनिकेतन अपार्टमेंट के पास स्थित झुग्गी बस्ती की है। फायर डिपार्टमेंट के अधिकारी ने बताया कि आग लगने के दौरान करीब दर्जनभर से ज्यादा सिलेंडर फटे, जिससे आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग बुझाने का काम चल रहा था तो रुक-रुक कर कुछ झुग्गियों में रखे सिलेंडर ब्लास्ट हो रहे थे। सावधानीपूर्वक आग को काबू करने का ऑपरेशन चलाया गया। 50 से ज्यादा दकमल कर्मियों की टीम को मौके पर लगाया गया था। इस दौरान चार अलग-अलग श्रेणी में कर्मियों ने काम किया। दो टीमों ने आग पर काबू पाने का मोर्चा संभाला, जबकि एक टीम ने आग बुझने वाले स्थान पर कूलिंग का काम शुरू किया। वहीं एक टीम ने सर्च ऑपरेशन चलाकर आग की चपेट में आने वालों का पता लगाने का प्रयास किया। स्थानीय लोगों का आरोप है कि हादसे के करीब 45 मिनट बाद फायर ब्रिगेड कर्मी मौके पर पहुंचे। इससे गुस्साए लोगों ने दमकल की गाड़ियों पर पथराव भी किया, जिसमें एक गाड़ी के शीशे टूट गए। एहतियात के तौर पर पुलिस बल को बुलाकर तैनात किया गया। पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर शांत किया। अजीत झा /देवेन्द्र/नई दिल्ली/ईएमएस/28/अप्रैल/2025