नई दिल्ली (ईएमएस)। राजधानी में एक कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भरने पर तीन यूपीएससी छात्रों की मौत को आठ माह से अधिक समय बीत जाने के बावजूद ओल्ड राजेंद्र नगर में हालात जस के तस हैं। पीडब्ल्यूडी को यहां ड्रेनेज की स्थिति सुधारनी थी, लेकिन इस विभाग ने कोई ठोस काम नहीं किया। वहीं, एमसीडी अपने स्तर पर यहां बड़ा बाजार रोड पर दोनों तरफ नालियां जरूर बना रहा है, लेकिन इन नालियों का लाभ तभी है, जब यहां जमा होने वाले पानी की आगे बड़े नालों में निकासी हो सके। पीडब्ल्यूडी अधिकारियों की उदासीनता के कारण समस्या का ठोस समाधान नहीं हो सका है और आगामी मानसून में भी यहां जलभराव की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता। अजीत झा /देवेन्द्र/नई दिल्ली/ईएमएस/28/अप्रैल/2025